ETV Bharat / state

गया: लू प्रभावितों से मिले CM, अफसरों को दिए अहम निर्देश

सीएम ने लू पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की. उसके बाद एक घंटे तक अधिकारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने अफसरों को बीमार लोगों के बेहतर इलाज समेत कई जरूरी निर्देश दिए.

author img

By

Published : Jun 20, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 11:13 PM IST

नीतीश कुमार

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दौरे के दौरान एएनएमएमसीएच में हिट वेब से प्रभावित मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद डीएम, प्रमंडलीय आयुक्त और आला अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने पत्रकार के सवालों का जवाब नहीं दिया.

नीतीश
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम नीतीश कुमार


लू प्रभावितों से मिले सीएम
सीएम ने लू से प्रभावित मरीजों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने पीड़ित मरीजों को आश्वस्त किया कि उन्हें हरसंभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. अस्पताल के अधीक्षक, प्राचार्य एवं चिकित्सकों से मुख्यमंत्री ने मरीजों के इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं उन्हें कई निर्देष दिये.


सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक की
मुख्यमंत्री ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया के प्रशासनिक भवन में हीट स्ट्रोक (लू) एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस से निपटने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम के समक्ष इस संबंध में एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया. आयुक्त पंकज कुमार पाल ने हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के इलाज के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान गया, औरंगाबाद एवं नवादा में अस्पतालों की स्थिति पर भी चर्चा की गयी.


अफसरों को निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पीड़ित मरीज हैं, उनके इलाज का माइक्रो लेवल पर आंकलन करें कि किस परिस्थिति में इनकी तबीयत खराब हुई और अन्य बीमारियों के कुछ लक्षण तो नहीं हैं, इसकी भी जांच कर लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि लू से मरने वाले लोगों का जल्द से जल्द सत्यापन करा लें ताकि उनको आपदा से संबंधित अनुग्रह अनुदान की राशि शीघ्र मिल सके. सीएम ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को एएनएमएमसीएच को एक हजार बेड क्षमता वाले अस्पताल के रूप में परिणत करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष भी दिये.

शिक्षा मंत्री और प्रमंडल आयुक्त का बयान


49 लोगों की मौत
बताएं कि भीषण गर्मी और लूट की चपेट में आने से 49 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि. 200 से अधिक भर्ती हैं.

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दौरे के दौरान एएनएमएमसीएच में हिट वेब से प्रभावित मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद डीएम, प्रमंडलीय आयुक्त और आला अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने पत्रकार के सवालों का जवाब नहीं दिया.

नीतीश
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम नीतीश कुमार


लू प्रभावितों से मिले सीएम
सीएम ने लू से प्रभावित मरीजों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने पीड़ित मरीजों को आश्वस्त किया कि उन्हें हरसंभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. अस्पताल के अधीक्षक, प्राचार्य एवं चिकित्सकों से मुख्यमंत्री ने मरीजों के इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं उन्हें कई निर्देष दिये.


सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक की
मुख्यमंत्री ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया के प्रशासनिक भवन में हीट स्ट्रोक (लू) एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस से निपटने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम के समक्ष इस संबंध में एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया. आयुक्त पंकज कुमार पाल ने हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के इलाज के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान गया, औरंगाबाद एवं नवादा में अस्पतालों की स्थिति पर भी चर्चा की गयी.


अफसरों को निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पीड़ित मरीज हैं, उनके इलाज का माइक्रो लेवल पर आंकलन करें कि किस परिस्थिति में इनकी तबीयत खराब हुई और अन्य बीमारियों के कुछ लक्षण तो नहीं हैं, इसकी भी जांच कर लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि लू से मरने वाले लोगों का जल्द से जल्द सत्यापन करा लें ताकि उनको आपदा से संबंधित अनुग्रह अनुदान की राशि शीघ्र मिल सके. सीएम ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को एएनएमएमसीएच को एक हजार बेड क्षमता वाले अस्पताल के रूप में परिणत करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष भी दिये.

शिक्षा मंत्री और प्रमंडल आयुक्त का बयान


49 लोगों की मौत
बताएं कि भीषण गर्मी और लूट की चपेट में आने से 49 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि. 200 से अधिक भर्ती हैं.

Intro:Bh_Gaya_Cm_visit_anmmch_effected_hitstroke_pepole2019_visual1_Byte1_7204414

सरकारी आंकड़े से गया में लू लगने से48 लोगो की मौत हो चुका हैं। इतने मौत के बाद सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मगध क्षेत्र के सबसे बड़ा अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लू पीड़ित मरीजो और उनके परिजनों से मुलाकात किया। मरीजो के मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों के साथ हिटवेब और स्वास्थ्य व्यवस्था पर बैठक किया।


Body:सर, बिहार में मातम पसरा हुआ है जवाब दीजिये, मुख्यमंत्री पत्रकारों ये सवाल को सुनकर अनदेखा करते हुए सीधे गाड़ी में जाकर बैठ गए। ये पूरा मामला सूबे के मुखिया का गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लू पीड़ित मरीजो के मिलने के बाद हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 48 मौत के बाद आज हिटस्ट्रॉक से पीड़ित मरीजो से मिलने गया आये थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मरीजो से मिलने के बाद अस्पताल के प्रशासनिक भवन में हिट स्ट्रॉक एवं जापानी इंसेफेलाइटिस से निपटने के तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हिट स्ट्रॉक से प्रभावित मरीजों से मुलाकात की मुख्यमंत्री ने पीड़ित मरीजों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव चिकित्सक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

नीतीश कुमार मरीजो से मिलने के बाद हिट स्ट्रॉक (लू) एवं जापानी इंसेफेलाइटिस(JES) पर गया, औरंगाबाद और नवादा के आला अधिकारियों के साथ मगध मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में समीक्षा बैठक किया। बैठक की जानकारी मीडिया मगध प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने दिया।

मगध प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने बताया मुख्यमंत्री ने हिट स्ट्रॉक पुरी जानकारी ली, जानकारी लेने के बाद इसके संबंधित उन्होंने ने कई दिशा निर्देश दिया। गया, औरंगाबाद एवं नवादा के अस्पतालों के स्थिति पर जानकारी लिए, मौसम के स्थिति, पेयजल की जल्द उपलब्धता से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है ।बैठक के दौरान जापानी इंसेफेलाइटिस(JES) पर भी विस्तार से चर्चा किया गया। जापानी इंसेफेलाइटिस(JES) के टीकाकरण के संबंध में भी बताया गया।

प्रमंडलीय आयुक्त ने आगे बताते हुए कहा गया में लू से 48 और पुर मगध में 113 लोगो की मौत हुई हैं। तत्काल 45 लोग मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। लू से मरने वाले में 65 के उम्र या उससे ज्यादा उम्र के लोग हैं। ज्यादातर मौत वैसे जगह पर हुआ जहाँ हरियाली नही हो और पानी की समस्या हो। मुख्यमंत्री ने इस पर भी चर्चा की, मगध क्षेत्र में इतनी भीषण गर्मी कैसी पड़ी, गर्मी पड़ने का वजह क्या है इतनी ज्यादा लोगो का मृत्यु कैसे हो गया इन विषयों पर चर्चा हुआ ,मुख्यमंत्री ने इस पर दिशा निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव स्वास्थ को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 1000 बेड के झमता वाला अस्पताल के रूप में परणित हेतु प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ,शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, गया के सांसद विजय मांझी, कई विधायक ,प्रधान सचिव स्वास्थ, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ,सचिव लोक स्वास्थ अभियंत्रण, मगध प्रमंडल के आयुक्त तीनों प्रभावित जिला के जिलाधिकारी और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक उपस्थित रहे।


Conclusion:
Last Updated : Jun 20, 2019, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.