ETV Bharat / state

Gaya News: हज यात्रा पर गए बिहार के 9 यात्रियों की मक्का में मौत, हाजियों का आखिरी जत्था लौटा - Haj Yatra 2023

गया एयरपोर्ट पर हज यात्रा पर गए हाजियों का आखिरी जत्था लौट आया है. इस बार हज यात्रा के दौरान बिहार के कुल 9 हज यात्रियों की मौत हो गई. इसमें चार गया जिले से थे. गया एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी हाजियों का स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर..

गया लौटा हाजियों का आखिरी जत्था
गया लौटा हाजियों का आखिरी जत्था
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 7:39 AM IST

गया लौटा हाजियों का आखिरी जत्था

गया: बिहार के हज यात्रियों का आखिरी जत्था मंगलवार को गया एयरपोर्ट पहुंचा. इस तरह हज यात्रा 2023 पूरा हो चुका है. गया एयरपोर्ट पर आखिरी जत्थे का स्वागत जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, हज भवन के सीओ राशिद हुसैन, पूर्व चेयरमैन हज कमेटी इलियास हुसैन आदि के द्वारा किया गया. वहीं इस बार मक्का में गया के 4 हज यात्रियों समेत बिहार के कुल 9 हज यात्रियों की मौत हुई है.

ये भी पढे़ं- Haj Yatra 2023: हज यात्रियों का पटना जंक्शन पर पप्पू यादव ने किया स्वागत, फूल देकर अमन चैन की मांगी दुआएं

जिला पदाधिकारी ने हज यात्रियों का किया स्वागत: गया एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के आखरी जत्थे का स्वागत गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने किया. डीएम ने उन्हें बधाई दी और उनकी मुकद्दस यात्रा के बारे में जानकारी ली. डीएम ने कहा कि गया के लोगों का प्रशासन को पूरा सहयोग मिलता है. जिससे बड़े से बड़ा कार्यक्रम भी आसानी से अपने अंजाम तक पहुंचता है.

15 दिनों में पूरी हुई वापसी की प्रक्रिया: डीएम ने बताया कि हज यात्रियों की सेवा के लिए हवाई अड्डे के शिविर में तैनात सभी सरकारी कर्मचारी पहले दिन से ही मेहनत करते हुए सक्रिय रहे हैं. वापसी की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी हो गई है. 22 विमानों से कुल 3197 हज यात्री वापस आए हैं. इस बार जिला प्रशासन की ओर से पहली बार महिला हेल्पडेस्क भी बनाया गया था. वहीं, जर्मन पंडाल की भी व्यवस्था की गई थी. बताया कि आखिरी दिन 2 विमानों से कुल 310 हज यात्री वापस आए.

3212 हज यात्री गए थे, 9 की मक्का में हुई मौत: गया एयरपोर्ट से इस बार कुल 3212 हाजी हज के लिए रवाना हुए थे, जिसमें बिहार के कुल 9 हज यात्रियों की मौत हो गई. इसमें 4 गया जिले के थे और बाकी पटना समेत अन्य जिलों के थे, जबकि 6 यात्री गया हवाई अड्डे से रवाना हुए थे. लेकिन वह देश के दूसरे एयरपोर्ट पर वापस हुए. वापस लौटे हाजियों ने कहा कि उन्होंने देश से राज्य और जिला की उन्नति, विकास, शांति और भाईचारा की दुआ मक्का मदीना के पवित्र स्थानों पर मांगी है.

"हज यात्रा का प्रस्थान और आगमन गया एयरपोर्ट से हुआ है. इसकी व्यवस्था राज्य सरकार और एयरपोर्ट ने मिलकर की थी. जो लोग हज यात्रा से आए हैं, उन्होंने संतुष्टी व्यक्त की है. आज लास्ट फ्लाइट आई है. सभी लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं."- डॉ त्यागराजन, एसएम, जिला पदाधिकारी, गया

गया लौटा हाजियों का आखिरी जत्था

गया: बिहार के हज यात्रियों का आखिरी जत्था मंगलवार को गया एयरपोर्ट पहुंचा. इस तरह हज यात्रा 2023 पूरा हो चुका है. गया एयरपोर्ट पर आखिरी जत्थे का स्वागत जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, हज भवन के सीओ राशिद हुसैन, पूर्व चेयरमैन हज कमेटी इलियास हुसैन आदि के द्वारा किया गया. वहीं इस बार मक्का में गया के 4 हज यात्रियों समेत बिहार के कुल 9 हज यात्रियों की मौत हुई है.

ये भी पढे़ं- Haj Yatra 2023: हज यात्रियों का पटना जंक्शन पर पप्पू यादव ने किया स्वागत, फूल देकर अमन चैन की मांगी दुआएं

जिला पदाधिकारी ने हज यात्रियों का किया स्वागत: गया एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के आखरी जत्थे का स्वागत गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने किया. डीएम ने उन्हें बधाई दी और उनकी मुकद्दस यात्रा के बारे में जानकारी ली. डीएम ने कहा कि गया के लोगों का प्रशासन को पूरा सहयोग मिलता है. जिससे बड़े से बड़ा कार्यक्रम भी आसानी से अपने अंजाम तक पहुंचता है.

15 दिनों में पूरी हुई वापसी की प्रक्रिया: डीएम ने बताया कि हज यात्रियों की सेवा के लिए हवाई अड्डे के शिविर में तैनात सभी सरकारी कर्मचारी पहले दिन से ही मेहनत करते हुए सक्रिय रहे हैं. वापसी की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी हो गई है. 22 विमानों से कुल 3197 हज यात्री वापस आए हैं. इस बार जिला प्रशासन की ओर से पहली बार महिला हेल्पडेस्क भी बनाया गया था. वहीं, जर्मन पंडाल की भी व्यवस्था की गई थी. बताया कि आखिरी दिन 2 विमानों से कुल 310 हज यात्री वापस आए.

3212 हज यात्री गए थे, 9 की मक्का में हुई मौत: गया एयरपोर्ट से इस बार कुल 3212 हाजी हज के लिए रवाना हुए थे, जिसमें बिहार के कुल 9 हज यात्रियों की मौत हो गई. इसमें 4 गया जिले के थे और बाकी पटना समेत अन्य जिलों के थे, जबकि 6 यात्री गया हवाई अड्डे से रवाना हुए थे. लेकिन वह देश के दूसरे एयरपोर्ट पर वापस हुए. वापस लौटे हाजियों ने कहा कि उन्होंने देश से राज्य और जिला की उन्नति, विकास, शांति और भाईचारा की दुआ मक्का मदीना के पवित्र स्थानों पर मांगी है.

"हज यात्रा का प्रस्थान और आगमन गया एयरपोर्ट से हुआ है. इसकी व्यवस्था राज्य सरकार और एयरपोर्ट ने मिलकर की थी. जो लोग हज यात्रा से आए हैं, उन्होंने संतुष्टी व्यक्त की है. आज लास्ट फ्लाइट आई है. सभी लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं."- डॉ त्यागराजन, एसएम, जिला पदाधिकारी, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.