गया: जिले में बिजली के आयाम में गुरुवार को एक नया ग्रिड जुड़ गया है. शेरघाटी के तेतरिया गांव में इस नए ग्रिड का शुभारंभ किया गया. पावर ग्रिड कार्पोरेशन पटना के मुख्य महाप्रबंधक एस.के.सिंह ने फीता काटकर इस नए पावर स्टेशन का शुभारंभ किया. बता दें कि दो साल पूर्व उर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने इस ग्रिड का शिलान्यास किया था.
इसे भी पढ़े:12 करोड़ 89 लाख की लागत से पावर सब स्टेशन का निर्माण, लोगों को अंधेरे से मिलेगी निजात
'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के तहत शुरू हुआ ग्रिड
स्वतंत्रता के 75वें साल में आयोजित हो रहे 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के सिलसिले में ही इस पावर स्टेशन में काम काज शुरू किया गया है. शेरघाटी के तेतरिया में बने इस बिजली सब पावर स्टेशन के उदघाटन से BSPTCL के चंदौती, बोधगया, रफीगंज और सोननगर उपकेंद्रों को बिजली मिलेगी और रोहतास एवं औरंगाबाद तक बिजली की आपूर्ति होगी.
बहुत महत्वपूर्ण है ये पावर ग्रिड
शेरघाटी के चंदौती में बने इस सब पावर स्टेशन पर करीब 240 करोड़ रुपये खर्च किए गए है. 765 केवी का यह गया में उपकेंद्र राज्य की नेशनल ग्रिड से कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करेगा. इस सबस्टेशन की परिवर्तन क्षमता 2100 एमवीए की है. यह सबस्टेशन इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) और बिहार के राज्य नेटवर्क के बीच एक प्रमुख लिंक के तौर पर भी काम करेगा.
समय सीमा के भीतर बनकर तैयार हो गया
इस ग्रिड के उद्घाटन पर पीजीसीआइएल के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि इस स्टेशन को निर्धारित समय सीमा के भीतर तैयार कर लिया गया था. पिछले महीने 11 मार्च को ही उच्च गुणवत्ता के यह सब पावर स्टेशन बनकर तैयार हो गया था. उन्होंने बताया कि नवीनतम ग्रिड स्टेशन से चंदौती, बोधगया, रफीगंज और सोननगर पावर सब स्टेशनों को बिजली दी जाएगी.