ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित की मौत के बाद प्रशासन की लापरवाही, परिजनों ने पीपीई किट पहनकर किया अंतिम संस्कार - covid 19

टिकारी में कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय वृद्ध की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासनिक स्तर से बड़ी लापरवाही सामने आई. परिजनों ने स्वयं पीपीई किट पहन कर शव को प्लास्टिक कवर किया व एम्बुलेंस की मदद से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

गया: कोरोना संक्रमित की मौत के बाद प्रशासन की बड़ी लापरवाही, परिजन ने किया पीपी किट पहनकर अंतिम संस्कार
गया: कोरोना संक्रमित की मौत के बाद प्रशासन की बड़ी लापरवाही, परिजन ने किया पीपी किट पहनकर अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:35 PM IST

गया: जिले के टिकारी शहर के रिकाबगंज मुहल्ले में एक कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो गई. उनकी मौत की सूचना परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई तत्परता नही दिखाई. इसके बाद परिजनों ने शव को अस्पताल की ओर से मुहैया कराई गई. एम्बुलेंस की मदद से अंतिम संस्कार के लिए ले गए.

रविवार को कोरोना संक्रमित होने की हुई थी पुष्टि
दरअसल, बीते 31 जुलाई को अस्पताल प्रशासन द्वारा पीड़ित का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल व मगध मेडिकल द्वारा भर्ती लेने से मना कर दिया गया था. रविवार की रात्रि में पीड़ित के कोरोना संक्रमित होने सम्बन्धी जानकारी उनके मोबाइल पर मिली. इसके बाद देर रात्रि ही पीड़ित की मौत हृदय गति रुक जाने से हो गई.

अस्पताल ने परिजनों को दी पीपीई किट व एम्बुलेंस
कोरोना संक्रमित मौत की सूचना के बाद अनुमण्डल प्रशासन अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई किये जाने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया कि नगर पंचायत के दो कर्मी घर जाएंगे और पूरी सावधानी से शव को प्लास्टिक कवर करेंगे. ताकि कोरोना से बचा जा सके. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सामाजिक कार्यकर्ता सागर दीवान ने बताया कि दोपहर तक इंतजार करने के बाद नपं से कोई कर्मी नहीं आया. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.

गया: जिले के टिकारी शहर के रिकाबगंज मुहल्ले में एक कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो गई. उनकी मौत की सूचना परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई तत्परता नही दिखाई. इसके बाद परिजनों ने शव को अस्पताल की ओर से मुहैया कराई गई. एम्बुलेंस की मदद से अंतिम संस्कार के लिए ले गए.

रविवार को कोरोना संक्रमित होने की हुई थी पुष्टि
दरअसल, बीते 31 जुलाई को अस्पताल प्रशासन द्वारा पीड़ित का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल व मगध मेडिकल द्वारा भर्ती लेने से मना कर दिया गया था. रविवार की रात्रि में पीड़ित के कोरोना संक्रमित होने सम्बन्धी जानकारी उनके मोबाइल पर मिली. इसके बाद देर रात्रि ही पीड़ित की मौत हृदय गति रुक जाने से हो गई.

अस्पताल ने परिजनों को दी पीपीई किट व एम्बुलेंस
कोरोना संक्रमित मौत की सूचना के बाद अनुमण्डल प्रशासन अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई किये जाने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया कि नगर पंचायत के दो कर्मी घर जाएंगे और पूरी सावधानी से शव को प्लास्टिक कवर करेंगे. ताकि कोरोना से बचा जा सके. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सामाजिक कार्यकर्ता सागर दीवान ने बताया कि दोपहर तक इंतजार करने के बाद नपं से कोई कर्मी नहीं आया. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.