गया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गया में एनडीए का प्रदर्शन बिल्कुल फीका रहा. 2010 के विधानसभा चुनाव में एनडीए में जदयू शामिल था. वहीं 2010 के चुनाव में एनडीए ने दस सीटों में से 9 सीटों पर कब्जा जमाया था. 2020 में एनडीए ने पांच सीटों पर कब्जा जमाया, लेकिन इन पांच सीटों में जदयू का एक भी सीट शामिल नहीं है.
जेडीयू की एक भी सीट पर जीत नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए जादुई आंकड़ों को पार कर बिहार की सत्ता को हासिल कर लिया है. मगध की राजधानी कही जाने वाली गया में एनडीए औंधे मुंह गिर गया. सुशासन के मुखिया कहे जाने वाली नीतीश कुमार की पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई.
जदयू को राजद ने दी शिकस्त
जिले में एनडीए ने टाउन विधानसभा, टिकारी, इमामगंज, वजीरगंज और बाराचट्टी विधानसभा में जीत हासिल किया. वहीं जदयू अतरी, शेरघाटी और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही थी. इन तीनों विधानसभा में जदयू को राजद ने शिकस्त दी है.
पांच सीटों पर जीत हासिल
2010 में एनडीए में जदयू शामिल था. उस चुनाव बेलागंज विधानसभा क्षेत्र छोड़कर सभी 9 विधानसभा क्षेत्र में एनडीए ने जीत हासिल किया था. 2020 में एनडीए नेताओं का जोड़ घटाव आठ से नौ सीट का था, लेकिन एनडीए ने जैसे-तैसे करके पांच सीट पर जीत हासिल किया है.
पसरा रहा सन्नाटा
जिला मुख्यालय में केवल एक पार्टी भाजपा ने जीत की खुशी अपने समर्थकों के साथ पटाखा फोड़कर और मिठाईयां खिलाकर मनाई . वहीं जदयू ने कोई कार्यक्रम नहीं किया, बल्कि राजद और कांग्रेस खेमे में सन्नाटा पसरा रहा.
लोगों ने खुशी की जाहिर
इस विजय कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि भाजपा की जीत और एनडीए की सरकार बनने पर खुशी जाहिर कर रहे है. भाजपा ने दो सीट और हम पार्टी ने तीन सीट हासिल किया है. संयोगवश जदयू एक भी सीट नहीं जीत पायी है, लेकिन एनडीए को सरकार बनाने में गया का ये जीत बड़ा मायने रखता है.