गया: बिहार के गया (Gaya) जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Highly Naxal Affected Area) में मैगरा थाना के सेवरा पंचायत बिकुआ कला कालीदह पुल के पास और नारायणपुर पंचायत के हेसरा रामपुर पिपरवारर मोड़ के पास एक पर्चा छोड़ा गया है. नक्सलियों के द्वारा छोड़े गए पर्चे में मुख्य रूप से पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का बहिष्कार करने को कहा गया है. स्थानीय पुलिस ने पर्चा जब्त कर लिया है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि मुझे पता नहीं है, पता करवाते हैं.
ये भी पढ़ें- गया में खत्म हो रहा 'लाल खौफ'.. पंचायत चुनाव में 65% मतदान, बढ़ा लोकतंत्र पर भरोसा
दरअसल, गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मैगरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात नक्सलियों ने पर्चा छोड़ कर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की अपील जनता से की है. नक्सलियों के पर्चे से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
वहीं, एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि इस तरह की सूचना नहीं है. पूर्व में नक्सली द्वारा पर्चा छोड़ा गया था, लेकिन जब उन्हें यह बताया गया कि रविवार की रात पर्चा छोड़ा गया है, तो उन्होंने कहा कि पता करवा लेता हूं.
ये भी पढ़ें- लाल इलाके में टूट रहा नक्सलियों का मिथक, कभी खुद रहे 'आतंक'.. आज मांग रहे वोट
नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पर्चे में नक्सलियों ने क्षेत्र की जनता से त्रिस्तरीय चुनाव का बहिष्कार करने की मांग की और इसमें हिस्सा नहीं लेने की अपील की है. चुनाव बहिष्कार के अलावा इलाके में क्रांतिकारी किसान कमेटी और क्रांतिकारी जन कमेटी का गठन करने की अपील की गई है. यही नहीं पर्चे की खास बात यह है कि उसमें सशस्त्र कृषि क्रांति की बात की गई है.
हालांकि, छोड़े गए पर्चे को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वह इस घटना की जांच में जुट गई है. हालांकि, महीने में एक या दो बार नक्सलियों द्वारा पर्चा छोड़ा जाता है और हर बार पुलिस उस पर्चे की सत्यता की जांच में जुट जाती है, लेकिन उसके हाथ कुछ भी हासिल नहीं होता है.
बता दें कि गया जिले में बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. जिले में 8 अक्टूबर को तीन प्रखण्डों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ था. नक्सल प्रभावित तीनों प्रखण्ड में 65 फीसदी मतदान हुआ था. अन्य चरणों के लिए अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया जारी है. लाल आतंक के गढ़ में भी लोग बढ़ चढ़कर पंचायत चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं.