गयाः जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बदऊंवा-डिहुरी गांव के पास नदी पर पुल बनाए जा रहे हैं. बीती देर रात हथियारबंद हमलावरों ने पुल निर्माण में लगे एक मजदूर को उठा लिया और उसके बाद उसे सिर में गोली मार दी. आनन-फानन में मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बाद में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार मजदूर की हालत गंभीर है. उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन बाद में उसे पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
पश्चिम बंगाल का रहने वाला था मजदूर
बताया जाता है कि फतेहपुर थाने से करीब 10 किलोमीटर दूर फतेहपुर वजीरगंज मुख्य सड़क से बदऊंवा गांव से कुछ दूर पर यह घटना हुई है. घटनास्थल से अन्य मजदूर और मुंशी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे. घायल का नाम साहब है. जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः जांच एजेंसियों के दफ्तरों में ऑडियो के साथ सीसीटीवी कैमरे लगवाए केंद्र : सुप्रीम कोर्ट
'10 दिन पहले लेवी की हुई थी मांग'
पुल निर्माण स्थल पर काम कर रहे कर्मियों का कहना है कि करीब 1 सप्ताह पूर्व 10 की संख्या में लोग आए थे और लेवी की मांग की थी. लेकिन अचानक बुधवार की रात हथियार से लैस लोग आए और एक मजदूर शाहिद साहब को उठाकर ले गए. कुछ दूरी पर ले जाकर उसे गोली मार दी. उसे सिर में गोली लगी है. घायल को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है.