गया (इमामगंज): भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन ने मंगलवार की रात इमामगंज थाना क्षेत्र के चुआवार गावों में पोस्टर चस्पा कर फिर से एक बार दहशत फैलाने की कोशिश की है. पर्चा लगा कर उल्लेख किया है कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 का आम जनता जनता बहिष्कार करें. जनता की नई जनवादी राज कायम करें.
आरपीसी का निर्माण का ऐलान
कोरोना से मुक्ति पाने के लिए जन सरकार आरपीसी का निर्माण करने का ऐलान किया है. नक्सलियों ने पर्चा के माध्यम से लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि आपके वोट से सिर्फ सरकार रंग बदलती है. लेकिन आपकी एक भी समस्या को दूर नहीं किया जाता है.
पुलिस राज्य को करें समाप्त
आपका वोट लेकर सरकार तो बदल जाती है. लेकिन शोषण-शासन बन्द नहीं होता है और नहीं ग्रामीण जनता की बुनियादी समस्या को दूर किया जाता है. इसलिए पुलिस राज्य को समाप्त कर जनवादी राज्य व्यवस्था को कायम कर जल, जंगल, जमीन पर अपना हक कायम करने का काम करें. तभी बिहार भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनेगा. किसान मजदूरों का अपना राज्य होगा और हक अधिकार मिलेगा.
क्षेत्र में दहशत का माहौल
ब्राह्मण और हिंदुत्व फासीवादी राज को ध्वस्त कर जनता की जनवादी विराज स्थापित करने का उल्लेख किया. निवेदक भाकपा (माओवादी) जिन्दाबाद. इस तरह का पोस्टर चस्पा किए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है. गांव के ग्रामीण कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों के लगाए गए पर्चा को जब्त कर लिया गया है. इसके बाद से उस इलाके में अर्धसैनिक बलों की ओर से सर्च फ्लैग मार्च किया जा रहा है.