ETV Bharat / state

गया: बाराचट्टी में नक्‍सली हमला, पुलिस की कार्रवाई में मारा गया जोनल कमांडर - wanted naxali alok killed

शनिवार की देर रात नृत्य कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों ने हमले में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है, जबकि पुलिसिया कार्रवाई में नक्सली संगठन का एक जोनल कमांडर मारा गया.

gaya
गया में नक्सली व पुलिस में मुठभेड़.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Nov 22, 2020, 10:25 AM IST

गया: बाराचट्टी थानाक्षेत्र के महुअरी गांव में आयोजित नृत्य कार्यक्रम अचानक देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. लोग जब तक कुछ समझ पाते. तब तक नक्सलियों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जबकि पुलिसिया कार्रवाई में नक्सली संगठन का एक जोनल कमांडर मारा गया.

इनामी नक्सली आलोक ढेर

हत्या के बाद घटनास्थल पर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ. जिसमें इनामी नक्सली आलोक ढेर हो गया. मुठभेड़ में नदरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी घायल हो गये.

जिला पुलिस कप्तान ने की घटना की पुष्टि

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों और पुलिस के बीच देर रात तक मुठभेड़ चली. जिला पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस कप्तान ने कहा कि घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जानकारी के अनुसार, दोनों तरफ से लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई है. मुठभेड़ में दो ग्रामीण और एक पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने घटना स्थल से एक एके 47, एक इंसास राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.

गया: बाराचट्टी थानाक्षेत्र के महुअरी गांव में आयोजित नृत्य कार्यक्रम अचानक देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. लोग जब तक कुछ समझ पाते. तब तक नक्सलियों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जबकि पुलिसिया कार्रवाई में नक्सली संगठन का एक जोनल कमांडर मारा गया.

इनामी नक्सली आलोक ढेर

हत्या के बाद घटनास्थल पर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ. जिसमें इनामी नक्सली आलोक ढेर हो गया. मुठभेड़ में नदरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी घायल हो गये.

जिला पुलिस कप्तान ने की घटना की पुष्टि

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों और पुलिस के बीच देर रात तक मुठभेड़ चली. जिला पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस कप्तान ने कहा कि घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जानकारी के अनुसार, दोनों तरफ से लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई है. मुठभेड़ में दो ग्रामीण और एक पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने घटना स्थल से एक एके 47, एक इंसास राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.