गया: बिहार के गया में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों की छापेमारी में एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया (Naxalite arrested in Gaya) गया है. छापेमारी में कोबरा 205, सीआरपीएफ 159 वाहिनी सी की टीम शामिल थी. गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली सिर्फ 22 वर्ष की उम्र का है और पिछले कई वर्ष से यह फरार चल रहा था. यह बेहद कम उम्र से ही संगठन में सक्रिय था.
यह भी पढ़ें: 50 हजार का इनामी नक्सली गोलकी कोड़ा जमुई से गिरफ्तार
डुमरिया के टेकराखुर्द से गिरफ्तारी: जानकारी के मुताबिक जिले के जंगल वाले क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में शुक्रवार को कोबरा 205, 159 वाहिनी सीआरपीएफ और रेंज फिल्ड टीम सीआरपीएफ टेक गया के साथ अभियान चलाया गया. इस क्रम में डुमरिया थाना क्षेत्र के टेकराखुर्द गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी की गई. सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए गए अभियान में बड़ी कामयाबी मिली. जिसमें भाकपा माओवादी के एक हार्ड कोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी: सुरक्षा बल के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरिया थाना क्षेत्र के टेकराखुर्द गांव के जंगल में नक्सलियों का एक दस्ता पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 205 कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान शुरु किया और छापामारी के दौरान भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया.
कई सालों से फरार था नक्सली: हार्डकोर नक्सली की पहचान करन सिंह भोक्ता डुमरिया थाने के कचनार गांव के निवासी के रुप में हुई. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से कोई भी हथियार व गोला बारुद बरामद नहीं हुआ है. वह पिछले कई सालों फरार चल रहा था और कई नक्सल संबंधित कांड में शामिल था. पकडे गए नक्सली को डुमरिया थाना के सुपुर्द किया गया है.