गयाः बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ चले सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 1008 कारतूस और 3 राइफल की बरामद (Arms and cartridges recovered in Gaya) की है. इसमें एसएलआर और इंसास के करीब 500 कारतूस हैं. गया के बांकेबाजार थाना अंतर्गत डुमरी और सिमरी के जंगल में अभियान चलाया गया था. नक्सलियों के सुरक्षा घेरे में होने की सूचना पर लगातार ऑपरेशन चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः IED Blast Live Video: गया में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, आधा दर्जन IED डिफ्यूज
नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाने की मिली थी सूचनाः गया के नक्सल प्रभावित इलाकों में जंगल वाले कुछ स्थानों पर नक्सली अपना सुरक्षित ठिकाना बनाए हुए हैं. इन स्थानों पर उन्होंने हथियार का जमावड़ा कर रखा है. वहीं आईईडी भी प्लांट किया है. इस तरह की सूचना के बाद नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों को जंगल से भारी मात्रा में गोली और हथियार मिला है.
डुमरी और सिमरी जंगल में चला अभियानः नक्सलियों के खिलाफ कोबरा 205, सीआरपीएफ 159, एसटीएफ और गया पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में कोबरा 205 के कमांडेंट, सीआरपीएफ 159 के कमांडेंट, उपमहानिरीक्षक रेंज पटना, गया विमल कुमार बिष्ट और गया एसएसपी आशीष भारती के मार्गदर्शन में नक्सलियों के खिलाफ बांकेबाजार थाना अंतर्गत डुमरी और सिमरी के जंगल में ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान डुमरी और सिमरी के जंगल में नक्सलियों के ठिकाने से 1008 कारतूस और 3 राइफल की बरामदगी की गई है.
एसएलआर और इंसास राइफल के 482 कारतूस मिलेःगया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए गए नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. इस अभियान में तीन राइफल की बरामदगी हुई है, वहीं एसएलआर के 442 कारतूस, इंसास के 40 कारतूस, 315 बोर के 316 कारतूस और 303 बोर के 210 कारतूस बरामद किये गए हैं. इस तरह कुल 1008 कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं तीन मैगजीन भी मिले हैं.
"गया में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में फिर सफलता मिली है. कारतूस का जखीरा और तीन राइफल बरामद किए गए हैं. नक्सलियों के द्वारा इसे जंगल में छुपा कर रखा गया था" -आशीष कुमार भारती, एसएसपी, गया