गया: बिहार के गया में दिव्यांग रेल यात्रियों की मदद के लिए ट्राई साइकिल रेलवे अधिकारियों को सौंपा गया. गया जंक्शन पर स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुकेश कुमार को ट्राई साइकिल दिव्यांगों की मदद के तौर पर सुपुर्द किए गए. रेलवे अधिकारियों ने ट्राई साइकिल सौंपने को लेकर सराहना की.
ये भी पढ़ें- कटिहार: राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण ने संगठन विस्तार को लेकर की बैठक
दिव्यांग यात्रियों को मिलेगी राहत: गया जंक्शन पर आने वाले दिव्यांग यात्रियों को राहत पहुंचाने के मकसद से रेलवे के पदाकारियों को दो ट्राई साइकिल मदद के तौर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा दिया गया है. संगठन का मकसद गया जंक्शन पर पहुंचने वाले दिव्यांग रेल यात्रियों को राहत प्रदान करना है. इसी के मकसद से स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार और वाणिज्य प्रेक्षक लोकेश कुमार की मौजूदगी में ट्राई साइकिल सौंपा गया.
आज के परिवेश में मानवता जरूरी: रेलवे को ट्राई साइकिल सौंपे जाने पर रेलवे के अधिकारियों ने इसकी सराहना की है. वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज ने कहा कि रेलवे यात्रा को लेकर गया जंक्शन पर पहुंचने वाले दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे को ट्राई साइकिल सौंपा गया है. आज के परिवेश में मानवता जरूरी है. इस तरह की मदद से हम सुखद अनुभूति महसूस करते हैं.
"रेलवे यात्रा को लेकर गया जंक्शन पर पहुंचने वाले दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे को ट्राई साइकिल सौंपा गया है. आज के परिवेश में मानवता जरूरी है. इस तरह की मदद से हम सुखद अनुभूति महसूस करते हैं."- मनीष पंकज, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन
रेलवे के पदाधिकारी रहे मौजूद: रेलवे अधिकारियों को ट्राईसाइकिल सौंपे जाने के दौरान रेल पदाधिकारियों के अलावा संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, मुन्ना यादव, कुंदन सिंह, संजय यादव, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, आशीष कुमार, मंटू सिंह आदि मौजूद थे.