गयाः मानवाधिकार दिवस के मौके पर गया रेलवे स्टेशन परिसर में सोये गरीबों के बीच गया की एक संस्था ने कंबल का वितरण किया. इस संस्था से जुड़े लोगों ने पूरे स्टेशन परिसर पर सोये रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया.
गरीबों के बीच बांटा गया कंबल
संस्था से जुड़े एक शख्स ने बताया कि मानवाधिकार दिवस के मौके पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बीती देर रात गया रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों गरीबों और बेसहारा लाचारों को निःशुल्क कंबल वितरण किया गया.
जागरुकता अभियान
वहीं, उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता और समानता मानवाधिकार के दो महत्वपूर्ण विषय है. प्रत्येक नागरिक को सम्मानपूर्वक जीवन निर्वाह करने का अधिकार है. मानवाधिकार को लेकर संस्था से जुड़े पदाधिकारी और सदस्यगण सदैव ये ध्यान रखते हैं कि किसी भी पीड़ित की आवाज को दबाया ना जा सके. उसे ये अधिकार मिले कि वो अपनी बात को कहे और अपने हक के लिये आवाज उठाए. इसके लिये संस्था समय-समय पर कई जागरुकता अभियान चलाती रहती है.