ETV Bharat / state

UP की भारतीय पंचायत पार्टी ने की जनसंपर्क सभा, बिहार में लड़ेगी चुनाव - गया की खबर

गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के जमुहार गांव में भारतीय पंचायत पार्टी ने जनसंपर्क सभा का आयोजन किया. सभा में सोशल डिस्टेसिंग और मास्क संबंधी नियमों का अनुपालन किया गया. इतना ही नहीं आयोजकों ने सभी सभा में आए लोगों का हाथ भी सैनिटाइज करवाया.

गया
गया
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:26 PM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में इस बार क्षेत्रीय पार्टी भी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में मूलत: यूपी की पार्टी भारतीय पंचायत पार्टी ने जनसंपर्क सभा का आयोजन किया.

लोगों का हाथ करवाया गया सैनिटाइज
चुनाव आयोग तय सीमा पर चुनाव कराने को लेकर अपना मत जाहिर कर चुकी है. इसके बाद से बिहार में सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. सभी पार्टियों के नेता लोगों से मिलकर अपनी पैठ बना रहे हैं. गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के जमुहार गांव में भारतीय पंचायत पार्टी ने जनसंपर्क सभा का आयोजन किया. सभा मे सोशल डिस्टेसिंग और मास्क संबंधी नियमों का अनुपालन किया गया. इतना ही नहीं आयोजकों ने सभी सभा में आए लोगों का हाथ भी सैनिटाइज करवाया.

गया
भारतीय पंचायत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव

'सुदूर इलाकों के लिए काम करना प्राथमिकता'
भारतीय पंचायत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा मेरे परदादा सुभाष चंद्र बोस के अंगरक्षक थे. उन्हें कई सालों तक रंगून के जेल में बंद रखा गया. मेरा पूरा परिवार देश के लिए समर्पित है. मैं गया कि पहली सभा गया शहर में कर सकता था. लेकिन मैं पंचायत पार्टी का सदस्य होने के नाते मेरी प्राथमिकता सुदूर इलाकों में रहने वालों के लिए काम करना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कोई नेता गांव के लिए नहीं सोचता'
नरेश यादव ने आगे कहा कि मेरी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही पार्टी पंचायत एक्ट लागू करने और ग्राम स्वराज के मुद्दे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने ग्राम स्वराज की बात की थी, लेकिन कोई नेता गांव के लिए नहीं सोचता है.

गया: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में इस बार क्षेत्रीय पार्टी भी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में मूलत: यूपी की पार्टी भारतीय पंचायत पार्टी ने जनसंपर्क सभा का आयोजन किया.

लोगों का हाथ करवाया गया सैनिटाइज
चुनाव आयोग तय सीमा पर चुनाव कराने को लेकर अपना मत जाहिर कर चुकी है. इसके बाद से बिहार में सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. सभी पार्टियों के नेता लोगों से मिलकर अपनी पैठ बना रहे हैं. गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के जमुहार गांव में भारतीय पंचायत पार्टी ने जनसंपर्क सभा का आयोजन किया. सभा मे सोशल डिस्टेसिंग और मास्क संबंधी नियमों का अनुपालन किया गया. इतना ही नहीं आयोजकों ने सभी सभा में आए लोगों का हाथ भी सैनिटाइज करवाया.

गया
भारतीय पंचायत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव

'सुदूर इलाकों के लिए काम करना प्राथमिकता'
भारतीय पंचायत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा मेरे परदादा सुभाष चंद्र बोस के अंगरक्षक थे. उन्हें कई सालों तक रंगून के जेल में बंद रखा गया. मेरा पूरा परिवार देश के लिए समर्पित है. मैं गया कि पहली सभा गया शहर में कर सकता था. लेकिन मैं पंचायत पार्टी का सदस्य होने के नाते मेरी प्राथमिकता सुदूर इलाकों में रहने वालों के लिए काम करना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कोई नेता गांव के लिए नहीं सोचता'
नरेश यादव ने आगे कहा कि मेरी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही पार्टी पंचायत एक्ट लागू करने और ग्राम स्वराज के मुद्दे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने ग्राम स्वराज की बात की थी, लेकिन कोई नेता गांव के लिए नहीं सोचता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.