गयाः बिहार के गया में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Gaya) के दौरान खिजरसराय नगर पंचायत क्षेत्र (Khijarsarai Nagar Panchayat) में एक प्रत्याशी के समर्थक सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए. प्रत्याशी के समर्थकों की ओर से किए गए रोड़ेबाजी में खिजरसराय थाना के एसआई अमरजीत चौधरी घायल हो गए हैं. उनके सिर फूट गया. पुलिस की कार्रवाई करते हुए दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Municipal Election 2022 : निकाय चुनाव में 3 बजे तक 47% मतदान, गया के इमामगंज में वोटिंग खत्म
प्रत्याशी के संबंध में शिकायत पर पहुंची पुलिसः खिजरसराय नगर पंचायत क्षेत्र में वोटिंग के क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक प्रत्याशी की ओर से गड़बड़ी की जा रही है. खिजरसराय बाइपास के समीप एक बूथ पर एक प्रत्याशी के समर्थक वोटिंग के बीच चुनाव प्रचार वाला पंपलेट बांट रहे हैं. इसे लेकर स्थिति बिगड़ सकती है. इस तरह की जानकारी के बाद खिजरसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
कार्रवाई पर उग्र हो गए प्रत्याशी के समर्थकः खिजरसराय पुलिस ने बूथ पर एक प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार का का पंपलेट बांटे जाने की शिकायत की छानबीन शुरू की. इसी बीच एक प्रत्याशी के समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस की टीम पर जमकर रोड़े चले. इस हमले में खिजरसराय थाना के सब इंस्पेक्टर अमरजीत चौधरी घायल हो गए. रोड़ेबाजी में उनका सर फट गया.
दर्जनभर लोगों को लिया गया हिरासत मेंः पुलिस ने अतिरिक्त बलों के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों में रोड़ेबाजी में शामिल कई संदिग्ध बताए जाते हैं.
वायरल वीडियो में पुलिस चला रही रोड़ेः इधर, इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पुलिस भी रोड़े चलाती दिख रही है. वहीं एक व्यक्ति इसका वीडियो बना रहा है और पुलिस की ओर इशारा करते हुए कह रहा है कि यह देखिए पुलिस भी रोड़ेबाजी करती है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक स्पष्ट बयान नहीं आ पाया है.