गयाः जिले के डोभी मुख्य सड़क मार्ग पहाड़पुर गांव के पास ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी प्रांगण में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का शानदार आयोजन हुआ. इसमें सेना के जवानों ने हैरतअंगेज प्रस्तुति कर प्रांगण में मौजूद दर्शकों का मन मोहा. बता दें कि 7 दिसंबर को ओटीए में पासिंग आउट परेड का आयोजन होना है. इससे एक दिन पूर्व संध्या पर जवानों ने मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन किया.
शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति
कार्यक्रम में जवानों ने घुड़सवारी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, फ्लाईपास्ट, स्काईडाइविंग, मोटरसाइकिल, मलखन और बैंड डिस्प्ले का आकर्षक प्रदर्शन किया. खासकर जवानों ने मोटरसाइकिल से एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया. जिसे देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई. इस मौके पर एयरक्राफ्ट से फूलों की वर्षा भी की गई. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जवानों को शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत करने के साथ ही साहसी सैन्य अधिकारी के रुप में तैयार करना है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः बेखौफ अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मारकर 10 लाख रुपये लूटे
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वियतनाम पीपल्स आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल नगो मिन्ह तिएन शामिल हुए. इस मौके पर आर्मी ट्रेनिंग कमान के लेफ्टिनेंट जनरल पी.सी. थिम्मियां, ओटीए के कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव, मगध प्रमंडल के आईजी पारसनाथ सहित सेना के कई अधिकारी, जवान और उनके परिजन मौजूद रहे.