गया : बिहार के गया में स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में शनिवार को होने वाले 23 वें पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया. इसमें जेंटलमैन कैडेटों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मां तुझे सलाम की धुन पर जेंटलमैन कैडेट्स की ऐसी जांबाजी हर किसी को हैरान कर रही थी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी कमान लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह, ओटीए कमांडेंट पीएस मिन्हास उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें - Gaya OTA : '10 जून को होगा पासिंग आउट परेड'.. बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट हुए पुरस्कृत
मल्टी एक्टिविटी डिस्पले का आयोजन : ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी (ओटीए) गया में जेंटलमैन कैडेट द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण और शारीरिक उत्कृष्टता के उच्च मानकों को प्रदर्शित करते हुए पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर गया ओटीए के राज्यवर्धन स्टेडियम में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया. मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में जेंटलमैन कैडेट्स ने घुड़सवारी, जिम्नास्टिक, स्काईडाइविंग, डॉग शो, फायर जंप, हॉर्स राइडिंग, पैराशूट डाइविंग जैसे उत्कृष्ट प्रदर्शन किए.
10 जून को है पासिंग आउट परेड : ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी गया में 10 जून को पासिंग आउट परेड आयोजित है. पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया जाता है. यह 23 वां पासिंग आउट परेड है. इसमें 82 कैडेट सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट होंगे. इसमें देश के 72 और मित्र देशों के 10 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं. मित्र देशों में म्यानमार, श्रीलंका, भूटान शामिल है.
बिहार के सात जैंटलमैन कैडेट भी होंगे कमीशन : 82 जैंटलमैन कैडेट पासिंग आउट परेड के बाद सैन्य अधिकारी बनेंगे. इसमें बिहार के साथ जैंटलमैन कैडेट भी शामिल है. जानकारी हो कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना गया में वर्ष 2011 में हुई थी. तब से शौर्य, ज्ञान और संकल्प के साथ इस ओटीए से देश को लगातार सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं.