ETV Bharat / state

Gaya News : 'ए मुखिया जी'.. गाने पर बार बालाओं के साथ खूब झूमे मुखिया जी, जमकर नोट उड़े, देखें VIDEO - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में बार बालाओं के साथ जन प्रतिनिधियों का डांस अक्सर ही सामने आता है. इसी कड़ी में गया के एक मुखिया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि उनका कहना है कि विपक्षियों की यह साजिश है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:17 PM IST

देखें वायरल वीडियो.

गया : बिहार में गया जिले के एक मुखिया जी का बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें 'ए मुखिया जी' भोजपुरी गाने के बोल पर मुखिया बार बालाओं के साथ अश्लील तरीके से डांस करते दिख रहे (Mukhiya Dance Video Viral In Gaya) हैं. हालांकि मुखिया का कहना है, कि वे खुशी के मौके पर डांस कर रहे थे, लेकिन कुछ विरोधी लोग उसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और वीडियो वायरल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - औरंगाबाद में मुखिया जी का बुढ़ापे में बार बाला के साथ रंगीन डांस, भरी महफिल में मर्यादा किया तार-तार

तेजी से हो रहा है वायरल मुखिया जी का डांस : वायरल वीडियो गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत चकरा पंचायत के मुखिया अजय निराला से जुड़ा है. इस वायरल वीडियो में मुखिया अजय निराला कई बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते देखे जा सकते हैं. साथ ही जमकर नोट भी उड़ाए जा रहे हैं. काफी देर तक मुखिया जी बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते हैं. उनके इस अश्लील डांस का किसी ने वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

2 दिन पुराना बताया जा रहा है वीडियो : जानकारी के अनुसार यह वीडियो दो दिन पुराना है और नवादा जिले के नादरीगंज के धनिवा गांव का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार गया जिले के चकरा पंचायत के मुखिया अजय कुमार निराला अपने नतिनी के छठियार में गया से नवादा जिले के धनिवा गांव गए थे. वहां उन्होंने इस तरह के अश्लील ठुमके लगाए. इनके अश्लील डांस को किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह अश्लील वीडियो गया जिले में तेजी से वायरल हो रहा है.

'ए मुखिया जी' गाने पर अश्लील डांस करते दिखे : वायरल वीडियो में भोजपुरी गाने 'ए मुखिया जी' के बोल पर मुखिया जी को काफी जोश आता है और वह बार बालाओं का हाथ पकड़कर खूब अश्लील डांस करते हैं. काफी देर तक उनका यह अश्लील डांस चलता रहता है. इस बीच नोट भी उड़ाए जाते हैं. फिलहाल यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

''इस संबंध में गया जिले के चकरा पंचायत के मुखिया अजय निराला ने बताया कि मैं अपनी नतिनी के छठियार में गया था और खुशी से डांस किया था. इसे अश्लील डांस कहा जा रहा है, जो कि गलत है. इस वीडियो को विरोधी पक्ष के लोग जानबूझकर चुनावी रंजिश के कारण वायरल कर रहे हैं. मुझे बदनाम करने की साजिश है.''- अजय निराला, मुखिया चकरा पंचायत, गया.

देखें वायरल वीडियो.

गया : बिहार में गया जिले के एक मुखिया जी का बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें 'ए मुखिया जी' भोजपुरी गाने के बोल पर मुखिया बार बालाओं के साथ अश्लील तरीके से डांस करते दिख रहे (Mukhiya Dance Video Viral In Gaya) हैं. हालांकि मुखिया का कहना है, कि वे खुशी के मौके पर डांस कर रहे थे, लेकिन कुछ विरोधी लोग उसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और वीडियो वायरल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - औरंगाबाद में मुखिया जी का बुढ़ापे में बार बाला के साथ रंगीन डांस, भरी महफिल में मर्यादा किया तार-तार

तेजी से हो रहा है वायरल मुखिया जी का डांस : वायरल वीडियो गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत चकरा पंचायत के मुखिया अजय निराला से जुड़ा है. इस वायरल वीडियो में मुखिया अजय निराला कई बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते देखे जा सकते हैं. साथ ही जमकर नोट भी उड़ाए जा रहे हैं. काफी देर तक मुखिया जी बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते हैं. उनके इस अश्लील डांस का किसी ने वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

2 दिन पुराना बताया जा रहा है वीडियो : जानकारी के अनुसार यह वीडियो दो दिन पुराना है और नवादा जिले के नादरीगंज के धनिवा गांव का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार गया जिले के चकरा पंचायत के मुखिया अजय कुमार निराला अपने नतिनी के छठियार में गया से नवादा जिले के धनिवा गांव गए थे. वहां उन्होंने इस तरह के अश्लील ठुमके लगाए. इनके अश्लील डांस को किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह अश्लील वीडियो गया जिले में तेजी से वायरल हो रहा है.

'ए मुखिया जी' गाने पर अश्लील डांस करते दिखे : वायरल वीडियो में भोजपुरी गाने 'ए मुखिया जी' के बोल पर मुखिया जी को काफी जोश आता है और वह बार बालाओं का हाथ पकड़कर खूब अश्लील डांस करते हैं. काफी देर तक उनका यह अश्लील डांस चलता रहता है. इस बीच नोट भी उड़ाए जाते हैं. फिलहाल यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

''इस संबंध में गया जिले के चकरा पंचायत के मुखिया अजय निराला ने बताया कि मैं अपनी नतिनी के छठियार में गया था और खुशी से डांस किया था. इसे अश्लील डांस कहा जा रहा है, जो कि गलत है. इस वीडियो को विरोधी पक्ष के लोग जानबूझकर चुनावी रंजिश के कारण वायरल कर रहे हैं. मुझे बदनाम करने की साजिश है.''- अजय निराला, मुखिया चकरा पंचायत, गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.