ETV Bharat / state

गया: MU के छात्रों का हंगामा, सीट कम करने से नाराजगी - सीट कम किए जाने पर आपत्ति जताई

गया में सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में की जाने वाली स्पॉट नामांकन को स्थगित कर दिया. एबीवीपी ने मगध विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक नामांकन के लिए स्वीकृत सीट को कम करने पर कड़ी आपत्ति जताई.

मगध विश्वविद्यालय के छात्रों का हंगामा
मगध विश्वविद्यालय के छात्रों का हंगामा
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:10 PM IST

गया: जिले के टिकारी स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. एबीवीपी से जुड़े छात्र नेताओं ने प्रधानाचार्य कक्ष में जमकर हंगामा किया और प्राचार्य की लापरवाही से सीट की संख्या कम होने का आरोप लगाया.

छात्र नेताओं ने जताया विरोध
छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के प्रोस्पेक्टस में स्वीकृत सीटों की संख्या 2528 का हवाला देते हुए उसी अनुसार नामांकन कराने की मांग की. हंगामा को देखते हुए प्रधानाचार्य द्वारा टिकारी थाने की पुलिस को बुलाया. जिसका छात्र नेताओं ने पुरजोर विरोध किया.

'छात्रों के विशेष दबाव के कारण स्पॉट नामांकन स्थगित किया और छात्रों की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा गया. विश्वविद्यालय द्वारा सभी 14 संकाय में कुल 1350 सीट ही स्वीकृत किये गये हैं'- डॉ.जयशंकर प्रसाद, प्राचार्य, एसएनएस कॉलेज

सीटों की संख्या पूर्ववत करने की मांग
छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय को तत्काल पत्र लिखकर सीट की संख्या पूर्ववत करने और स्पॉट नामांकन तत्काल स्थगित करने की मांग की. लगभग चार घण्टे चले हंगामे के बाद प्राचार्य द्वारा स्पॉट नामांकन स्थगित करने की सूचना जारी की गई और विश्वविद्यालय कुलपति को पत्र लिख सभी संकाय की सीट पूर्ववत जारी करने का अनुरोध किया गया. छात्र नेताओं ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन की प्रतिलिपि कुलाधिपति सह राज्यपाल और विश्वविद्यालय कुलपति को भेजी.

महाविद्यालय में सीटों की स्थिति

संकाय इस वर्ष सीटपूर्व की सीट
इतिहास 22160
अर्थशास्त्र 72 160
अंग्रेजी 54 160
भूगोल 126 128
हिंदी 54 160
इतिहास 135 160
दर्शनशास्त्र 5 160
राजनीति विज्ञान 108 128
मनोविज्ञान 81 128
वनस्पति शास्त्र138128
रसायन शास्त्र 139 128
गणित 139 160
भौतिकी 139 128
जीव विज्ञान 138 128
पाली 0 160
संस्कृत0 160
उर्दू 0 160

गया: जिले के टिकारी स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. एबीवीपी से जुड़े छात्र नेताओं ने प्रधानाचार्य कक्ष में जमकर हंगामा किया और प्राचार्य की लापरवाही से सीट की संख्या कम होने का आरोप लगाया.

छात्र नेताओं ने जताया विरोध
छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के प्रोस्पेक्टस में स्वीकृत सीटों की संख्या 2528 का हवाला देते हुए उसी अनुसार नामांकन कराने की मांग की. हंगामा को देखते हुए प्रधानाचार्य द्वारा टिकारी थाने की पुलिस को बुलाया. जिसका छात्र नेताओं ने पुरजोर विरोध किया.

'छात्रों के विशेष दबाव के कारण स्पॉट नामांकन स्थगित किया और छात्रों की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा गया. विश्वविद्यालय द्वारा सभी 14 संकाय में कुल 1350 सीट ही स्वीकृत किये गये हैं'- डॉ.जयशंकर प्रसाद, प्राचार्य, एसएनएस कॉलेज

सीटों की संख्या पूर्ववत करने की मांग
छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय को तत्काल पत्र लिखकर सीट की संख्या पूर्ववत करने और स्पॉट नामांकन तत्काल स्थगित करने की मांग की. लगभग चार घण्टे चले हंगामे के बाद प्राचार्य द्वारा स्पॉट नामांकन स्थगित करने की सूचना जारी की गई और विश्वविद्यालय कुलपति को पत्र लिख सभी संकाय की सीट पूर्ववत जारी करने का अनुरोध किया गया. छात्र नेताओं ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन की प्रतिलिपि कुलाधिपति सह राज्यपाल और विश्वविद्यालय कुलपति को भेजी.

महाविद्यालय में सीटों की स्थिति

संकाय इस वर्ष सीटपूर्व की सीट
इतिहास 22160
अर्थशास्त्र 72 160
अंग्रेजी 54 160
भूगोल 126 128
हिंदी 54 160
इतिहास 135 160
दर्शनशास्त्र 5 160
राजनीति विज्ञान 108 128
मनोविज्ञान 81 128
वनस्पति शास्त्र138128
रसायन शास्त्र 139 128
गणित 139 160
भौतिकी 139 128
जीव विज्ञान 138 128
पाली 0 160
संस्कृत0 160
उर्दू 0 160
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.