गया: बिहार के गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने छेड़खानी का विरोध किया तो दबंगों ने रॉड से मारकर उसका हाथ तोड़ (Molestation With Girl In Gaya) दिया. साथ ही उसके भाई को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं. जिस कारण पूरा परिवार घर छोड़कर दूसरी जगह जीवन जीने को मजबूर हैं. ऐसे में पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय मदद की गुहार लगाने पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: अरवल में कोचिंग जा रही छात्रा को मनचले ने छेड़ा, विरोध करने पर मां-बहन को पीटा
पीड़िता के भाई को मारी गोली: पीड़िता सोनी कुमारी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि विगत 28 नवंबर की रात्रि लगभग 8 बजे दुकान से कुछ सामान लेकर घर लौट रही थी. जैसे ही गांव के सुनील (काल्पनिक नाम) के घर के समीप पहुंची तो वहां पहले से मौजूद सुनील और उसके दोस्तों ने हाथ पकड़ कर जबरन अपने घर में ले जाना चाहा. जब विरोध किया तो रॉड से मारकर हाथ तोड़ दिया. हो-हल्ला सुनकर मेरा भाई मुझे बचाने आया तो उसे भी गोली मारकर घायल कर दिया. मेरे पूरे परिवार के साथ मारपीट की.
"गांव के ही दबंगों ने मेरा हाथ पकड़कर अपने घर में ले जाने लगे, जब इसका विरोध किया तो रॉड से मारकर हाथ तोड़ दिया. मेरे भाई को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया है. जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. मामले की शिकायत थाने में की गयी लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई. एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दी गयी है" -पीड़िता
आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी: पीड़िता ने बताया कि मामले की शिकायत स्थानीय थाना में की गयी. लेकिन थाना प्रभारी का रवैया पूरे मामले में शिथिल है. घटना की प्राथमिकी दर्ज हो जाने के बाद भी अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. अभी भी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. पीड़िता के भाई ने बताया कि दबंगों ने मेरी बहन के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया. विरोध करने पर बहन का हाथ तोड़ दिया गया. बीच-बचाव करने गए एक भाई को गोली मार दी गयी. जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. आवेदन के माध्यम से एसपी से न्याय की गुहार लगायी गयी है.