गया: मोक्ष धाम से प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एटीएस (ATS) के टीम ने मॉक ड्रिल किया. विष्णुपद मंदिर में आतंकी (Terrorists In Temple) घुसने की सूचना पर गुरूवार की देर रात बिहार एटीएस (Bihar ATS) के जवान ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान एटीएस के जवानों ने मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर मोर्चा संभाला.
यह भी पढ़ें - बिहार: महत्वपूर्ण पर्यटन और प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करेगें विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान
बात दें कि इस ऑपरेशन में मंदिर परिसर में बम ब्लास्ट और मंदिर के पुजारी के साथ कुछ श्रद्धालुओं को बंदी बनाने की सूचना थी. बीती रात लगातार हो रही बरिश और मंदिर होने के कारण नंगे पांव जवानों को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान एटीएस की टीम आधुनिक हथियारों से लैस थी. साथ में एटीएस के बम डफ्यूज करने वाली टीम थी जो बम को डिफ्यूज किया. इस दौरान जवानों ने सभी आंतकियों को पड़क लिया और सभी को सुरक्षित निकाल लिया है. किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं है.
मॉक ड्रिल शुरू होने के पहले एटीएस टीम के सभी सदस्य संवाद सदन समिति के कार्यालय में एक बैठक की. इसके बाद मॉक ड्रिल देर रात शुरू हुआ. इस दौरान सिटी डीएसपी राजकुमार साह व विष्णुपद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.
विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से एटीएस की टीम विष्णुपद मंदिर की निगरानी कर रही थी. बीते दिनों जानकारी दी गई कि विष्णुपद मंदिर में मॉक ड्रिल किया जाएगा. लेकिन हम लोग का कहना था कि जब मॉक ड्रिल करना है तो मंदिर के जो नियम हैं उसका पालन करना होगा.
शंभूलाल विट्ठल ने कहा कि मंदिर में कोई भी जूता चप्पल पहनकर प्रवेश नहीं करेगा. वहीं, मांस मदिरा सेवन करके भी कोई मंदिर में प्रवेश ना करे. इसका भी पूरा ख्याल एटीएस की टीम के द्वारा रखा जाए. उन्होंने कहा कि एटीएस की टीम ने इसका पूरा ख्याल रखा और मंदिर में बिना जूता चप्पल पहने हुए मॉक ड्रिल किया.
बात दें कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस तरह के मॉक ड्रिल एटीएस टीम द्वारा की जाती है. विष्णुपद मंदिर में एटीएस के द्वारा पहली बार मॉक ड्रिल किया गया है. इससे पहले गया के महाबोधि मंदिर और एयरपोर्ट पर इस तरह की मॉक ड्रिल की गयी है. कोरोना काल को लेकर वर्तमान समय में आम जनों के लिए विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना बंद है.
यह भी पढ़ें -
MOCK DRILL: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में हुआ आतंकी हमला, चंद घंटो में कराया गया मुक्त
Gaya News: सुरक्षा व्यवस्था की जांच को लेकर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन