गयाः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के दौरान प्रत्याशियों की ओर से हलफनामा जमा किया गया. नामांकन में एफिडेविट के अनुसार बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पास दो गाय, दो कार और दो बंदूकें हैं. वहीं बिहार सरकार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार के पास तीन हथियार, एक चारपहिया और चार गाय है.
गया में दर्ज 6 केस
दरअसल बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जमा एफिडेविट में मांझी ने गया शहर में निजी आवास की कीमत 12 लाख, एम्बेसेडर कार की कीमत 1.10 लाख, वहीं अन्य कार की कीमत 5.50 लाख रुपए बताई है. जीतनराम मांझी के पास एक दोनाली बंदूक और एक राइफल है. 2020 में मांझी के पास चल संपत्ति 24.24 लाख रुपए बताई गई है. अचल संपत्ति के नाम पर मांझी के पास महकार में पुश्तैनी घर है. जीतनराम मांझी पर 6 केस चल रहे हैं, सभी केस गया में दर्ज हैं. एफिडेविट में मांझी की पत्नी शांति देवी की संपत्ति 8.14 लाख रुपए बताई गई है.
और पढ़ें- पीएम बोले- पासवान का निधन व्यक्तिगत क्षति, देखें प्रतिक्रियाएं
राइफल, बंदूक और रिवाल्वर वाले मंत्री
वहीं, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने जमा में हलफनामा में अपने पास नगदी 51,000, उनकी पत्नी के पास 11,000 रुपए बताया है. बैंक और एलआईसी जैसी संस्थानों में कुल राशि 16 लाख 60 हजार 728 रुपया बताया गया है. वहीं एक चार पहिया वाहन होने की बात भी बताई है. प्रेम कुमार के पास 24 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी है. वहीं उनकी पत्नी के पास 60 ग्राम सोना और डेढ़ किलो चांदी है. प्रेम कुमार के पास एक राइफल, एक बंदूक और एक रिवाल्वर है. वहीं उनके पास 4 गाय और 3 बछड़ा है जिसकी कीमत उन्होंने ढाई लाख बताया है. इसके अलावा प्रेम के खिलाफ 6 मुकदमा चल रहा है.