ETV Bharat / state

बोले मंत्री रामसूरत- मामलों को लंबित रखने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई - Posting as desired by employees

गया में मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि दाखिल खारिज के मामले को लंबित रखने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. भू माफियाओं को संरक्षण देने वाले अधिकारी जेल जाएंगे. बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को अपने वेतन के 1 लाख 11 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत करेंगे.

गया
गया
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 9:06 PM IST

गया: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार आज गया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर संबंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी ली. बैठक के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज के मामले को लंबित रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री रामसूरत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मंत्री रामसूरत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

'लंबित मामलों का निपटारा जल्द करें'
हमारा प्रयास होगा कि किसी भी हालत में आम जनता दाखिल खारिज को लेकर इधर-उधर ना भटके. उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेश दे दिया गया है. इतना ही नहीं जिलाधिकारी, अंचलाधिकारी और निचले स्तर के कर्मचारियों को भी आदेश दिया गया है कि समय रहते मामले का निपटारा जल्द से जल्द करें. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मिली है कि दाखिल खारिज और जमीन सर्वे के नाम पर लोग काम में लापरवाही बरतते हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना: राजस्व विभाग की अनोखी पहल, मंत्री अपने वेतन से कर्मियों को देंगे पुरस्कार

भू माफियाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं, भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन के कब्जे के मामले पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की भू माफियाओं से सांठगांठ कर सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है, ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा. इसके अलावा जो लोग बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. पूरे साल में 12 लोगों को चिन्हित कर अपने वेतन की 1 लाख 11 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत करेंगे. बेहतर कार्य करने वाले लोगों को मनचाहा पोस्टिंग भी देंगे.

नहीं रुकेगा आम जनता का कार्य
मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि अगर किसी काम के लिए विभाग में जाते हैं, तो भी आम जनता का काम जल्द से जल्द होगा. इसके लिए भी हमने विभाग के सभी अधिकारियों को आदेश दिया है. किसी भी हाल में आम जनता का कार्य रुकना नहीं चाहिए.

गया: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार आज गया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर संबंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी ली. बैठक के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज के मामले को लंबित रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री रामसूरत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मंत्री रामसूरत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

'लंबित मामलों का निपटारा जल्द करें'
हमारा प्रयास होगा कि किसी भी हालत में आम जनता दाखिल खारिज को लेकर इधर-उधर ना भटके. उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेश दे दिया गया है. इतना ही नहीं जिलाधिकारी, अंचलाधिकारी और निचले स्तर के कर्मचारियों को भी आदेश दिया गया है कि समय रहते मामले का निपटारा जल्द से जल्द करें. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मिली है कि दाखिल खारिज और जमीन सर्वे के नाम पर लोग काम में लापरवाही बरतते हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना: राजस्व विभाग की अनोखी पहल, मंत्री अपने वेतन से कर्मियों को देंगे पुरस्कार

भू माफियाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं, भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन के कब्जे के मामले पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की भू माफियाओं से सांठगांठ कर सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है, ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा. इसके अलावा जो लोग बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. पूरे साल में 12 लोगों को चिन्हित कर अपने वेतन की 1 लाख 11 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत करेंगे. बेहतर कार्य करने वाले लोगों को मनचाहा पोस्टिंग भी देंगे.

नहीं रुकेगा आम जनता का कार्य
मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि अगर किसी काम के लिए विभाग में जाते हैं, तो भी आम जनता का काम जल्द से जल्द होगा. इसके लिए भी हमने विभाग के सभी अधिकारियों को आदेश दिया है. किसी भी हाल में आम जनता का कार्य रुकना नहीं चाहिए.

Last Updated : Jan 18, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.