गया: जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में निरंजना नदी से बालू का अवैध तरीके से उठाव कर रहे माफियाओं को खनन अधिकारी रोकने पहुंचे. इस पर बालू माफियाओं ने ग्रमीणों के साथ मिलकर खनन अधिकारी से हाथापाई कर दी व उन्हें बंधक बना लिया. इस पर खनन अधिकारी ने बताया कि मैंने मगध विवि थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दे दिया है.
खनन अधिकारी डॉ. घनश्याम झा ने बताया कि मैंने लिखित आवेदन में उन सभी खनन माफियाओं व अज्ञात ग्रामीणों का नाम दे दिया है, जिन्होंने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया. अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन, पुलिस के साथ मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बता दें कि घटना के बाद कोसिला में बालू माफियाओं से निपटने के लिए पुलिस बल के 100 जवानों ने फ्लैग मार्च किया. उसके बाद पूरे मामले को सामान्य किया गया. साथ ही सरकारी अधिकारी को काम में बाधा पहुंचाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.