गया: कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देश भर में लागू लॉक डाउन के दरम्यान अप्रवासी भारतीयों को वन्दे भारत मिशन के तहत स्वदेश लाया जा रहा है. बिहार के अप्रवासियों के लिए गया को लैडिंग पॉइंट बनाया गया है. विदेश से आने वाले अप्रवासियों को अब गया एयरपोर्ट से बोधगया के पेड क्वारेंटाइन सेंटर में 7 दिनों तक रखा जाएगा.
इसके पहले 14 दिनों के लिए बोधगया के पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाता था. दरअसल, वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से आने वाले भारतीयों को पहले यह अवधि 14 दिनों की थी, जिसे घटाकर 7 दिन कर दिया गया है. हालांकि बाकी के 7 दिन वह घर में क्वॉरेंटाइन रहेंगे. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के नियमों में बदलाव करने के बाद मगध के प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश भी जारी किया है.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:30_bh-gaya-02-immigrant-foreigner-allowed-seven-days-quartine-centre-photo-7204414_04062020161428_0406f_1591267468_632.jpg)
कोरोना महामारी के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया गया है. इसके तहत विदेश से लाए गए भारतीयों को 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन में रखने का नियम था. केंद्र सरकार ने इसमें बदलाव किया है. नए नियम के तहत विदेश से आए लोगों को 7 दिनों तक सरकार के द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहना है.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:30_bh-gaya-02-immigrant-foreigner-allowed-seven-days-quartine-centre-photo-7204414_04062020161428_0406f_1591267468_498.jpg)