ETV Bharat / state

गया: मानदेय भुगतान में कटौती के खिलाफ मीटर रीडरों ने निकाला कैंडल मार्च

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:21 PM IST

रविवार को विधुत आपूर्ति कार्यालय में मानदेय में कटौती को लेकर मीटर रीडरों ने कैंडल मार्च निकाला. हालांकि बाद में विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक सिंह के आश्वासन पर मीटर रीडर काम पर लौट आए.

gaya
gaya

गया: जिले के इमामगंज के विधुत आपूर्ति कार्यालय में पदस्थापित मीटर रीडरों ने मानदेय में कटौती को लेकर कार्य स्थगित कर सरकार और विभाग के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. हालांकि विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक सिंह के आश्वासन पर मीटर रीडर काम पर लौटे.

साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की साझा कंपनी क्यूज क्रोप प्राइवेट लिमिटेड के अधीन कार्यरत दर्जनों मीटर रीडर ने पिछले तीन-चार महीनों से मानदेय भुगतान में 50 प्रतिशत की हो रही कटौती के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. मीटर रीडर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मानदेय में हो रही कटौती के विरोध में सहायक विधुत अभियंता और मीटर रीडर की एसोसिएट कंपनी के पास ईमेल भेज शिकायत की गई थी.

आश्वासन के बाद लौटे कर्मी
शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित मीटर रीडरों ने कार्यालय के समक्ष कैंडल मार्च निकाला. हालांकि बिहार डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि कटौती की गई मानदेय का भुगतान किया जाएगा. उनके आश्वासन के बाद ही पर मीटर रीडरों में कार्य पर लौटने की घोषणा की.

गया: जिले के इमामगंज के विधुत आपूर्ति कार्यालय में पदस्थापित मीटर रीडरों ने मानदेय में कटौती को लेकर कार्य स्थगित कर सरकार और विभाग के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. हालांकि विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक सिंह के आश्वासन पर मीटर रीडर काम पर लौटे.

साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की साझा कंपनी क्यूज क्रोप प्राइवेट लिमिटेड के अधीन कार्यरत दर्जनों मीटर रीडर ने पिछले तीन-चार महीनों से मानदेय भुगतान में 50 प्रतिशत की हो रही कटौती के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. मीटर रीडर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मानदेय में हो रही कटौती के विरोध में सहायक विधुत अभियंता और मीटर रीडर की एसोसिएट कंपनी के पास ईमेल भेज शिकायत की गई थी.

आश्वासन के बाद लौटे कर्मी
शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित मीटर रीडरों ने कार्यालय के समक्ष कैंडल मार्च निकाला. हालांकि बिहार डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि कटौती की गई मानदेय का भुगतान किया जाएगा. उनके आश्वासन के बाद ही पर मीटर रीडरों में कार्य पर लौटने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.