गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधि के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शुक्रवार को उसी के तहत जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में लगभग 2000 वर्ग फीट में रंगोली का निर्माण कर जिले के मतदाताओं को जागरूक किया गया. साथ ही मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. इन दोनों कार्यक्रमों का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया.
मतदान है आपका संवैधानिक अधिकार
इस दौरान जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि इस रंगोली तथा मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम जिले के सभी मतदाता को संदेश दिया जा रहा है कि मतदान आपका संवैधानिक अधिकार है. मतदान के दिन मतदान से वंचित ना रहे. उन्होंने कहा कि इस रंगोली के माध्यम से जिले के सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान करने हेतु अपील की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्था किए जाएंगे. मतदाताओं को मास्क, सैनिटाइजर, और ग्लब्स उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की जा रही है.