गया: शेरघाटी नगर पंचायत के सफाईकर्मियों के साथ होने वाली बैठक बेनतीजा रही. वहीं सफाईकर्मी हसीना, तारा और दीपक ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति श्रीवास्तव ने इनसे बात करने के बजाय यह कहकर लौटा दिया कि आप सभी निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवम वार्डपार्षद से बात करें.
सफाई की स्थिति हो गई है नारकीय
फिर सफाईकर्मियों ने मुख्यपार्षद व उपमुख्यपार्षद से वार्ता को गए, लेकिन वे लोग कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. परिणामस्वरूप 15 दिनों से चली आ रही हड़ताल बेनतीजा रही.
दरअसल, हड़ताल के कारण शहर के खुदरा सब्जी मंडी पिपरपाती, जैन मार्केट, प्रोजेक्ट स्कूल मोड़, जेपी चौक, रमना मोड़, सुमाली मुहल्ला, नई बाजार थोक फल सब्जी मंडी में सफाई की स्थिति नारकीय हो गई है.
- इसके अलावा शहर में जगह-जगह कुड़े कचरे का अम्बार लगा हुआ है.
- हड़ताल समाप्त करावाने को लेकर नगर पंचायत के अधिकारी एंव वार्ड पार्षद गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.
- वहीं पिछले साल से अब तक कई बार सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर चुके है.