गया: डीएम अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक की गई. बैठक में कोविड 19 यानि कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के लिए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कामों की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि सेंट्रल टीम ने सोमवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल के बाहरी परिसर में टेंट लगाकर प्राथमिक उपचार किया जाएगा.
137 लोगों को किया गया डिस्चार्ज
कोषांग बैठक में क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 139 संदिग्ध मामले आए हैं. 123 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के और 16 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं. आज 04 नये मामले एएनएमएमसीएच में आए हैं. कुल 137 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका हैं. जिनमें 16 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 121 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए हैं. अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 4 ने रिकवरी कर ली है.
चलता रहेगा निबंधन कार्यालय का काम
इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कुछ दिन पहले जिस व्यक्ति ने एनएमसीएच अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भागने की कोशिश की थी, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उस पर आइसोलेशन वार्ड से भागने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जाए. उन्होंने बताया कि गया जिले से आज कुल 76 सैंपल, टेस्ट के लिए पटना भेजे गए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि निबंधन कार्यालय का काम चलता रहेगा. नगर निगम निबंधन कार्यालय को सैनिटाइज करेगा. उसके बाद ही रोजाना निबंधन कार्यालय अपने स्तर से उसे सैनिटाइज करेगा, और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम चलना चाहिए.