गया: जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड-19 से बचाव को लेकर बनाए गए कोषांगों की समीक्षा हुई. साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई.
कोषांग बैठक में क्वॉरेंटाइन सेल के प्रभारी और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कुल 85 संदिग्ध व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में आए हैं. जिनमें एडिशनल पीएचसी महाकार में 7, डिविजनल हॉस्पिटल टिकारी में 1 और एएनएमसीएच में 77 हैं. नए संदिग्ध मामले केवल एएनएमसीएच में 9 आए हैं. अब तक महकार से 3 और एएनएमसीएच से 60 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब महकार में 4, टिकारी में 1, एनएमसीएच में 26 कुल 31 व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में हैं. अब तक 3 पॉजिटिव मामले प्राप्त हुए हैं.
डाक्टरों ने दिया है सलाह
इसके अलावे जानकारी देते हुए नरेश झा ने बताया कि एएनएमसीएच के कुछ चिकित्सक ऐसा प्रस्ताव दे रहे हैं कि तीन ग्रुप में चिकित्सकों को रखा जाए. पहली टीम 1 सप्ताह तक काम करेगी और वह 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में चली जाएगी. इसके बाद दूरसा और तीसरा टीम 1-1 सप्ताह तक काम करेगी. तीसरे टीम के काम करने के बाद पहली टीम फिर काम पर लग जाएगी.
जिलाधिकारी ने सेवा भाव से काम करने की अपील की
डॉक्टरों के ऐसे सुझाव पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे ही विषम परिस्थिति में आपको अपनी योग्यता दिखलाने और समाज को सेवा प्रदान करने का अवसर मिलता है. बहाने बनाकर कर्तव्य से विमुख होना अच्छी बात नहीं है. ये समाज और व्यक्ति के खुद के नजरों में अच्छा नहीं होता है. ऐसे अवसरों पर आपके योगदान को समाज कभी नहीं भूलता. इसलिए कर्तव्य भावना से प्रेरित होकर समाज की सेवा करें.
ग्रामीण विकास अभिकरण ने दी लोगों की जानकारी
बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि क्वॉरेंटाइन के लिए 10670 लोगों की सूची प्राप्त हुई है. जिनमें से 9236 होम क्वॉरेंटाइन में है. 760 व्यक्ति भी क्वॉरेंटाइन ही हैं और गुरुवार को 774 व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन से बाहर आए हैं. इस बैठक में कॉल सेंटर के प्रभारी पदाधिकारी सर सहायक समाहर्ता के.एम. अशोक ने बताया कि गुरुवार को कॉल सेंटर में कुल 200 कॉल अलग-अलग प्रखंडों और शहरी क्षेत्र से प्राप्त हुए. सभी लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है.
लोगों के बीच बांटे गए खाद्यान्न सामग्री
इसके अलावे सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने बताया कि प्रमोद लडडू भंडार की ओर से 600 पैकेट, श्रीराम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 1000 पैकेट और रजवाड़ा रिसोर्ट मानपुर के श्री अनूप मेहता की ओर से 125 पैकेट खाद्यान्न, जो 5-5 किलोग्राम के हैं उपलब्ध कराए गए हैं. जिसका वितरण 3 टीमों के जरिए करवाया गया. वहीं, बांकी बचे पैकेटों का वितरण करवा दिया जाएगा.
इस मौके पर आपदा प्रबंधन के प्रभारी शैलेश दास ने बताया की शहरी क्षेत्र में चार स्थानों पर आपदा राहत केंद्र चलाया जा रहा है.
1. ब्रज भूषण संस्कृत महाविद्यालय,डेल्हा
2.अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय, रामपुर
3.जगजीवन छात्रावास गया खेल परिसर
4.अशोक अतिथि भवन
इन जगहों पर कुल 268 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. वर्तमान में 87 निर्धन, बेसहारा और असहाय लोग रह रहे हैं. वहीं, गुरुवार को 462 लोगों ने खाना खाया.
पशुपालकों के बीच चारा का वितरण
जिला पशुपालन पदाधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो टीम गठित कर शहरी क्षेत्र और टिकारी रोड में भ्रमण कर 4 क्विंटल पशु चारा का वितरण पशुपालकों के बीच किया गया है.
कई पदाधिकारी रहे बैठक में मौजूद
बता दें कि इस बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता केएम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, सिविल सर्जन गया, एएनएमसीएच के अधीक्षक, एएनएमसीएच के प्राचार्य, सहित सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.