ETV Bharat / state

गया: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव, OPD के बाहर चिपकाया पर्चा

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 8:03 AM IST

गया जिले के इमामगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी के बाहर प्रभारी चिकित्सा ने पर्चा लगाया है कि मैं कोरोना से संक्रमित हूं. इसको लेकर सामुदायिक उत्प्रेरक ने चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन से की है.

etv bharat
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वयं को बताया कोरोना पॉजिटिव.

गया: 'मैं कोरोना से संक्रमित हूं आप लोग मास्क लगाकर अंदर आएं, अन्यथा आप लोग भी संक्रमित हो सकते हैं'. कुछ ऐसा ही पर्चा जिले के इमामगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी के बाहर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सैयद हुसैन अली ने लगाया है. ईटीवी भारत ने जब मामले की पड़ताल की तो मामला सही पाया गया और बिना जांच के अपने आप को कोरोना संक्रमित बताने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कुछ भी बताने से परहेज किया. वहीं, ग्रामीणों के बीच कोरोना का भय व्याप्त है.

जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन से कार्रवाई की मांग
प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रंजीत कुमार ने बिना जांच के अपने आप को कोरोना संक्रमित बताने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन से की है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीण अब कोरोना के भय से जाने से भी परहेज कर रहे हैं. केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण को रोकने के बजाय महज एक पर्चा चस्पा कर बिना जांच के भय पैदा करने का कार्य कर रहे हैं.

डॉ. सैयद अनवर अली भी बता रहे कोरोना संक्रमित
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार बीते 15 दिनों से अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. मनोज और उनकी पत्नी दोनों कोरोना से संक्रमित हैं और होम आईसोलेशन में है. मनोज कुमार के साथ केंद्र पर समय बिताने वाले डॉ. सैयद अनवर अली भी अपने आप को कोरोना संक्रमित बता रहे हैं, जबकि उनकी कोरोना जांच नहीं हुई है.

प्रभारी चिकित्सा द्वारा फैलाया जा रहा है भ्रम
प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के साथ अन्य ग्रामीणों ने भी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी द्वारा संक्रमण को जबरन फैलाने की मंशा बताई जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि संक्रमण है, तो इसकी जांच कराकर प्रभारी उचित इलाज कराएं. इस तरह से संक्रमण फैल सकता है, रुक नहीं सकता है.

गया: 'मैं कोरोना से संक्रमित हूं आप लोग मास्क लगाकर अंदर आएं, अन्यथा आप लोग भी संक्रमित हो सकते हैं'. कुछ ऐसा ही पर्चा जिले के इमामगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी के बाहर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सैयद हुसैन अली ने लगाया है. ईटीवी भारत ने जब मामले की पड़ताल की तो मामला सही पाया गया और बिना जांच के अपने आप को कोरोना संक्रमित बताने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कुछ भी बताने से परहेज किया. वहीं, ग्रामीणों के बीच कोरोना का भय व्याप्त है.

जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन से कार्रवाई की मांग
प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रंजीत कुमार ने बिना जांच के अपने आप को कोरोना संक्रमित बताने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन से की है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीण अब कोरोना के भय से जाने से भी परहेज कर रहे हैं. केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण को रोकने के बजाय महज एक पर्चा चस्पा कर बिना जांच के भय पैदा करने का कार्य कर रहे हैं.

डॉ. सैयद अनवर अली भी बता रहे कोरोना संक्रमित
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार बीते 15 दिनों से अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. मनोज और उनकी पत्नी दोनों कोरोना से संक्रमित हैं और होम आईसोलेशन में है. मनोज कुमार के साथ केंद्र पर समय बिताने वाले डॉ. सैयद अनवर अली भी अपने आप को कोरोना संक्रमित बता रहे हैं, जबकि उनकी कोरोना जांच नहीं हुई है.

प्रभारी चिकित्सा द्वारा फैलाया जा रहा है भ्रम
प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के साथ अन्य ग्रामीणों ने भी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी द्वारा संक्रमण को जबरन फैलाने की मंशा बताई जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि संक्रमण है, तो इसकी जांच कराकर प्रभारी उचित इलाज कराएं. इस तरह से संक्रमण फैल सकता है, रुक नहीं सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.