गया: एक किसान के परिवार को बंधक बनाकर अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. मानपुर प्रखण्ड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मस्तलिपुर के निकट यह घटना घटी. बताया जाता है कि किसान के घर से लगभग 4 लाख की डकैती हुई है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- नालंदा: डकैती की योजना बनाते 2 अपराधी गिरफ्तार, 10 के खिलाफ FIR
बंधक बनाकर की डकैती
पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि देर रात तकरीबन बारह-एक बजे पिस्तौल व तलवार से लैस अपराधी घर में घुस आये. डकैतों ने हथियारों के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. लूटी गई संपत्ति में 85 हजार रुपए नकदी, करीब तीन लाख के जेवरात, मोबाइल और सामान शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- गया: व्यवसायी को लूटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि विरोध करने पर परिजनों से मारपीट भी की गई. घटना के बारे में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.