ETV Bharat / state

गया: निरीक्षण के दौरान कई जलापूर्ति केंद्र पाए गए बंद, जल्द चालू करने का निर्देश

गया में मेयर व डिप्टी मेयर के निरीक्षण के दौरान कई जलापूर्ति केंद्र बंद पाए गए. इसके बाद उन्होंने बुडको के अधिकारियों, संबंधित ठेकेदार व अभियंता को जमकर फटकार लगाई. साथ ही एक हफ्ते के अंदर बंद पड़े जलापूर्ति केंद्रों को चालू करने का निर्देश दिया.

गया: मेयर व डिप्टी मेयर के निरीक्षण के दौरान कई जलापूर्ति  केंद्र पाए गए बंद, जल्द चालू करने का निर्देश
गया: मेयर व डिप्टी मेयर के निरीक्षण के दौरान कई जलापूर्ति केंद्र पाए गए बंद, जल्द चालू करने का निर्देश
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:52 PM IST

गया: जिले में मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित कई अधिकारियों ने शहर के विभिन्न जलापूर्ति केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई जलापूर्ति केंद्र बंद पाए गए. शहर के पंचायती अखाड़ा मोहल्ला स्थित 5 जलापूर्ति केंद्रों में से 4 जलापूर्ति केंद्र बंद पाए गए, जबकि मात्र एक जलापूर्ति केंद्र ही चालू स्थिति में पाया गया. इसके बाद पूछने के क्रम में यह पाया गया कि छोटी-मोटी खराबी के कारण ही उक्त जलापूर्ति केंद्र 2 वर्षों से बंद पड़े है.

वहीं, अधिकारियों ने शहर के कॉटन मिल, खरखुरा, डेल्हा बागेश्वरी मोहल्ला सहित अन्य जलापूर्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. जहां कई जलापूर्ति केंद्र बंद पाया गया. इस दौरान मेयर व डिप्टी मेयर ने संबंधित ठेकेदार, अधिकारियों व अभियंता को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान कारण पूछने पर ठेकेदार और संबंधित अभियंता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए.

जलापूर्ति केंद्रों को चालू करने का निर्देश
इस संबंध में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि विगत कई दिनों से सैनिटाइजेशन अभियान के दौरान लोगों द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि पेयजल की विकट समस्या बनी हुई है. साथ ही सड़कों की भी बदतर स्थिति के बारे में शिकायत मिल रही थी. इसके बाद निरीक्षण किया गया है. इस दौरान शहर के कई जगहों पर जलापूर्ति केंद्र बंद पाया गया. मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि संबंधित कंपनी को 1 सप्ताह के अंदर बंद पड़े जलापूर्ति केंद्रों को चालू करने का निर्देश दिया गया है.

गया: जिले में मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित कई अधिकारियों ने शहर के विभिन्न जलापूर्ति केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई जलापूर्ति केंद्र बंद पाए गए. शहर के पंचायती अखाड़ा मोहल्ला स्थित 5 जलापूर्ति केंद्रों में से 4 जलापूर्ति केंद्र बंद पाए गए, जबकि मात्र एक जलापूर्ति केंद्र ही चालू स्थिति में पाया गया. इसके बाद पूछने के क्रम में यह पाया गया कि छोटी-मोटी खराबी के कारण ही उक्त जलापूर्ति केंद्र 2 वर्षों से बंद पड़े है.

वहीं, अधिकारियों ने शहर के कॉटन मिल, खरखुरा, डेल्हा बागेश्वरी मोहल्ला सहित अन्य जलापूर्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. जहां कई जलापूर्ति केंद्र बंद पाया गया. इस दौरान मेयर व डिप्टी मेयर ने संबंधित ठेकेदार, अधिकारियों व अभियंता को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान कारण पूछने पर ठेकेदार और संबंधित अभियंता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए.

जलापूर्ति केंद्रों को चालू करने का निर्देश
इस संबंध में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि विगत कई दिनों से सैनिटाइजेशन अभियान के दौरान लोगों द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि पेयजल की विकट समस्या बनी हुई है. साथ ही सड़कों की भी बदतर स्थिति के बारे में शिकायत मिल रही थी. इसके बाद निरीक्षण किया गया है. इस दौरान शहर के कई जगहों पर जलापूर्ति केंद्र बंद पाया गया. मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि संबंधित कंपनी को 1 सप्ताह के अंदर बंद पड़े जलापूर्ति केंद्रों को चालू करने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.