गया: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बोधगया में मंदिर मोनेस्ट्री ने बुद्ध मंदिर और कर्मा मंदिर को 31 मार्च तक बंद कर दिया है. इसको लेकर मंदिर के मुख्य गेट पर एक नोटिस लगाया गया है. इस नोटिस में जिला प्रशासन के आदेशानुसार मंदिर का अगले आदेश तक बंद रखने की बात कही गई है.
वहीं, इस आदेश के बाद जब देशी-विदेशी श्रद्धालु मंदिर गेट पर पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी. श्रद्धालुओं को गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने रोक दिया और उन्हें बताया कि मंदिर को फिलहाल बंद रख गया है. इसके बाद श्रद्धालु बगैर दर्शन के ही लौटने लगे.
सुरक्षा के मद्देनजर किया गया बंद
बता दें कि गया के महाबोधी मंदिर में देश-विदेश से पर्यटक घुमने के लिए आते हैं. इस वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर मोनेस्ट्री को 20 मार्च से 31 मार्च तक बंद किया गया है. इस आदेश के बाद 80 फुट बुद्ध मंदिर, डाइजोकीयो मंदिर और कर्मा मंदिर में सन्नाटा पसर गया. बोधगया हमेशा से ही पर्यटकों से गुलजार रहा करता था. लेकिन कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए बोधगया में सन्नटा पसरा हुआ है. इस मामले पर मुजफ्फरपुर से बोधगया घूमने आई पर्यटक ललिता देवी ने बताया कि हम लोग बोधगया घूमने के लिए आये हुये थे. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर मंदिर बन्द कर दिया गया है, हम लोग वापस लौट रहे हैं.
हाईअलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एहतियातन पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा है. इस मामले पर सीएम नीतीश खुद से लगातार नजर बनाए हुए है. सीएम लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहें है. बाता दें कि चीन के वुहान शहर से उत्पन्न हुए कोरोना वायरस अब पूरे वैश्चिक स्तर पर कोहराम मचा रहा है. इस वायरस के खौफ को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार लगातार एडवाईजरी जारी कर रही है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. बता दें कि इस वायरस का अब तक कोई तोड़ निकल पाया है. इस वायरस से निजात के लिए सावधानी ही एकमात्र विकल्प है.