गया : बिहार के गया में नर कंकाल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. नर कंकाल मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है. नर कंकाल मिलने की घटना गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार खिजरसराय थाना अंतर्गत समदा गांव स्थित बधार से नर कंकाल मिला है.
ये भी पढ़ें- अररिया में कब्र से गायब हुए नर कंकाल, ग्रामीणों ने जादू टोना की जताई आशंका
नरकंकाल मिलने से सनसनी : बताया जा रहा है, कि कुछ ग्रामीणों ने समदा बधार के पास सुनसान जगह पर नर कंकाल की खोपड़ी देखी. इसके बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर काफी संख्या में लोग इसे देखने को जुट गए. इसकी सूचना खिजरसराय थाना की पुलिस को भी दी गई. नर कंकाल मिलने के बाद ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
अज्ञात शख्स का है नरकंकाल : पुलिस के अनुसार नर कंकाल की खोपड़ी ऊपर से देख रही थी. वहीं थोड़ा मिट्टी हटाया गया तो कपड़े और हड्डियों का ढेर मिला. अब पुलिस यह पता करने में जुट गई है, कि आखिर यह किसका कंकाल है. यहां पर किसके द्वारा लाया गया था. फिलहाल पुलिस को नर कंकाल मिलने के बाद किसी तरह का सुराग हासिल नहीं हो सका है. किंतु पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
मगध मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा नर कंकाल : जानकारी के अनुसार पुलिस ने नर कंकाल को बरामद किया है. पुलिस नर कंकाल को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी है, आगे की कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में खिजरसराय थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के अनुसार ''सूचना मिलने के बाद बधार से नर कंकाल बरामद किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और नर कंकाल के संबंध में पता करने की कोशिश जारी है. कंकाल को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाएगा.''