गयाः जिले में एक व्यक्ति की आहर में डूबने से मौत हो गई. घटना शेरघाटी थाना के ग्राम चिल्लीम टोला नौकाडीह की है. यहां सोमवार की रात शौच करने निकले व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान नौकाडीह निवासी शंकर मांझी के रूप में की गई है.
आहर में मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात शंकर मांझी शौच करने घर से निकले. शाम के 7 बजे तक घर वापस नहीं लोटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन शंकर मांझी का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने शेरघाटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. सुबह जब ग्रामीण आहर के पास गए तो एक शव तैरता दिखा. शव की पहचान करके मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सूचना मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.