गया: जिले के मेन थानाक्षेत्र में शुक्रवार को नाबालिक लड़की के साथ यौन शोषण के बाद हुई हत्या की घटना पर सियासत तेज हो गई है. घटना के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पीड़ित परिवार से मिलने को दौर जारी है. घटना के छठे दिन विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मंडलों ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
पीड़ित परिवार से मिले माले नेता
वहीं, घटना को लेकर भाकपा माले के विधायकों की राज्य स्तरीय टीम ने गांव का दौरा किया. जहां नेताओं ने कहा कि इस घटना में स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है. जिसकी जबाबदेही एसएसपी और जिलाधिकारी को लेनी होगी. नेताओं ने सरकार से अविलम्ब मेन थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. माले नेताओं ने परिजनों को आश्वस्त किया कि हर हाल में न्याय मिलेगा. इसके लिए चाहे माले को जिस हद तक जाना पड़े, पार्टी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर जांच प्रक्रिया में कोताही की गई तो पार्टी सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी.
मुआवजा देने की मांग
गांव दौरे के बाद माले नेताओं का प्रतिनिधि मंडल बेलागंज के प्राणपुर गांव स्थित पार्टी के अंचल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जहां पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य महानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराधी निरंकुश हो गए हैं. प्रदेश में अपराधिक घटनाओं में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सरकार और जिले के वरीय अधिकारियों से मांग करते हैं कि घटना की निष्पक्ष जांच का कार्य सीबीआई के हाथों सौंपा जाए. जिससे कि पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल सके. साथ ही सरकार से पीड़ित को तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्तोदय योजना का लाभ मुहैया कराने की अपील की.