गया: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लगे लॉकडाउन से लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में मगध विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवक दिन रात अपने मिशन पर लगे हुये हैं. ये स्वयं सेवक झुग्गी झोपड़ी व दिहाड़ी मजदूरों के बीच जाकर खाने-पीने के सामान व मास्क बांट रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये गरीबों को जागरूक भी कर रहे हैं.
मगध विवि के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पिछले कई दिनों से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसमें चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला, साबुन, सेनेटाइजर बांटा जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को स्वयंसेवकों ने गया स्टेशन के गुमटी नबंर एक के फुटपाथ पर जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री बांटी.
![gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-01-need-dim-people-food-item-delivery-bhc10004_18052020195959_1805f_1589812199_796.jpg)
गरीबों की मदद
मगध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो. ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि देश का कोई भी नागरिक भूखा ना रहे, हम इसी की कामना करने हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये चौथी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है. इस दौरान सारी आर्थिक गतिविधियों के रूकने के कारण कहीं कोई काम नहीं हो रहा. ऐसे में गरीबों और मजदूरों की रोजी रोटी छिन गई है. इसे देखते हुये सामाजिक संगठन लगातार गरीबों की मदद को आगे आ रहा हैं.