गया: वो कहते हैं न...जब प्यार किया तो डरना क्या... शायद इसी से प्रेरित होकर एक प्रेमी बगैर किसी डर और भय के प्रेमिका के घर पहुंच गया. बिहार के गया (Gaya) जिले से एक अनोखे प्रेम कहानी का मामला प्रकाश में आया है. प्रेमिका के जन्मदिन के मौके पर प्रेमी केक लेकर उसके घर पहुंच गया. जहां प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी गई.
इसे भी पढ़ें: सुहागरात पर बंद कमरे में हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम, पति-पत्नी पहुंच गए अस्पताल
मामला खिजरसराय थाना क्षेत्र (Khijrasarai Police Station) के होरमा गांव का है. प्रेमी अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने को लेकर देर रात प्रेमिका के घर चुपके से प्रवेश कर गया. प्रेमी अपने साथ केक और गिफ्ट भी लेकर गया हुआ था. रात के 12:00 बजने ही वाला था और केक कटने ही वाला था कि युवती के परिजनों ने कमरे से युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद युवक की जमकर धुनाई कर दी गई.
ये भी पढ़ें: Aurangabad News: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, मामा ने पकड़कर करा दी शादी
आक्रोशित परिजनों ने प्रेमी युवक को थाना ले जाकर पुलिस के हवाले भी कर दिया. पुलिस मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत की. साथ ही दोनों पक्ष के रजामंदी से स्थानीय शिवाला मंदिर (Shivala Temple In Gaya) में शादी करा दी गई.
हालांकि इस तरह की शादी का मामला अक्सर देखने को मिल ही जाता है. लेकिन इस शादी में एक और मामला जुड़ गया है. दरअसल युवती की शादी 2 साल पूर्व गया के चंदौती थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीत कुमार के साथ हुई थी. शादी में दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने के कारण शादी टूट गई थी. लेकिन प्रेमिका अपने प्रेमी से मोबाइल से बातचीत और मिलना-जुलना करती रहती थी.