ETV Bharat / state

Loot In Gaya: गया में किसान से दिनदहाड़े 3 लाख कैश झपट्टा मारकर ले भागे अपराधी - ईटीवी भारत न्यूज

Gaya Crime बिहार में बैंक से पैसा निकालकर सही तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच जाना किसी जंग जीतने के बराबर हो गया है. आए दिन बैंक से रुपये निकालकर जा रहे लोगों के साथ लूटपाट की घटना होती रहती है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है गया में. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Loot In Gaya Etv Bharat
Loot In Gaya Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 11:04 PM IST

गया : बिहार के गया जिला अंतर्गत बोधगया में एक किसान से तीन लाख नकद झपट्टा मारकर अपराधी भाग (Loot From Farmer In Gaya) गए. बाइक सवार अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. पलक झपकते ऐसी घटना की गई, कि पीड़ित जब तक कुछ समझता अपराधी तेज रफ्तार से आंखों से ओझल हो चुके थे. किसान ने शोर मचाया तो लोग वहां पर जुटे.

ये भी पढ़ें - गया में चावल व्यवसायी से लूट, हथियार के बल पर दुकान से नगदी और चांदी छीनकर ले गए अपराधी

बोधगया SBI से निकाले थे रुपए : जानकारी के अनुसार बोधगया थाना अंतर्गत म्यूजियम के समीप स्थित एसबीआई बैंक से मौनिया गांव के रहने वाले किसान जगदीश सिंह ने 3 लाख कैश की निकासी की थी. रुपए की निकासी के बाद उसे फिक्स करने के लिए यूको बैंक को जा रहे थे. एसबीआई बैंक से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे, कि बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उनके रुपए भरे थैले को झपट्टा मारकर छीन लिया और तेज रफ्तार में भाग गए. जब तक किसान कुछ समझ पाता, तब तक अपराधी आंखों से ओझल हो चुके थे.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. हालांकि अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. इधर पुलिस के मुताबिक जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

''मैं मौनिया गांव का रहने वाला किसान हैं. एसबीआई बैंक से 3 लाख रुपए निकालकर यूको बैंक में फिक्स करने जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक से रहे अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपए वाले थैले को छीन लिया. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है क्या करूं. जबतक लोग जुटे अपराधी फरार हो चुके थे.''- जगदीश सिंह, पीड़ित.

गया : बिहार के गया जिला अंतर्गत बोधगया में एक किसान से तीन लाख नकद झपट्टा मारकर अपराधी भाग (Loot From Farmer In Gaya) गए. बाइक सवार अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. पलक झपकते ऐसी घटना की गई, कि पीड़ित जब तक कुछ समझता अपराधी तेज रफ्तार से आंखों से ओझल हो चुके थे. किसान ने शोर मचाया तो लोग वहां पर जुटे.

ये भी पढ़ें - गया में चावल व्यवसायी से लूट, हथियार के बल पर दुकान से नगदी और चांदी छीनकर ले गए अपराधी

बोधगया SBI से निकाले थे रुपए : जानकारी के अनुसार बोधगया थाना अंतर्गत म्यूजियम के समीप स्थित एसबीआई बैंक से मौनिया गांव के रहने वाले किसान जगदीश सिंह ने 3 लाख कैश की निकासी की थी. रुपए की निकासी के बाद उसे फिक्स करने के लिए यूको बैंक को जा रहे थे. एसबीआई बैंक से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे, कि बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उनके रुपए भरे थैले को झपट्टा मारकर छीन लिया और तेज रफ्तार में भाग गए. जब तक किसान कुछ समझ पाता, तब तक अपराधी आंखों से ओझल हो चुके थे.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. हालांकि अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. इधर पुलिस के मुताबिक जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

''मैं मौनिया गांव का रहने वाला किसान हैं. एसबीआई बैंक से 3 लाख रुपए निकालकर यूको बैंक में फिक्स करने जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक से रहे अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपए वाले थैले को छीन लिया. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है क्या करूं. जबतक लोग जुटे अपराधी फरार हो चुके थे.''- जगदीश सिंह, पीड़ित.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.