गया: जिले के बाराचट्टी प्रखंड के कहूदाग में डीएम अभिषेक सिंह के निर्देश पर जिले में रेल पुलिस, उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा बरामद किए गए शराब और महुआ फूल को नष्ट किया गया. इसके लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई.
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया कि उत्पाद विभाग, रेल पुलिस और पुलिस विभाग द्वारा जब्त किए गए शराब को प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीमचक बथानी, बाराचट्टी अंचलाधिकारी कैलाश महतो और निरीक्षण मद्य निषेध अरविंद कुमार की देखरेख में शराब नष्ट किया गया.
जिले में पुलिस द्वारा 66 कांडों, उत्पाद विभाग द्वारा 110 कांडों और रेल पुलिस द्वारा 5 कांडों में कुल 5264 लीटर विदेशी शराब, 3830 लीटर देसी शराब, 2014 लीटर चुलाई शराब, 219 लीटर बियर और 2091 किलोग्राम महुआ फुल जब्त किया था. जेसीबी की मदद से पूरे शराब और महुआ फुल को नष्ट कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- गया: 26.6 एकड़ में फैली अफीम की फसल को सुरक्षाबलों ने किया नष्ट