गया: लॉकडाउन के दौरान जाप कार्यकर्ता लगातार जरुरतमंद की सेवा में लगे हुए हैं. गया के जाप नेता ओम यादव पिछले एक सप्ताह से कोरोना मरीज के परिजन को भोजन पैकेट दे रहे हैं. वहीं, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद भी ये सेवादारी बंद नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: बिहार के मजदूरों को शिमला में मिली मारने की धमकी, CM नीतीश से लगाई मदद की गुहार
पप्पू यादव की गिरफ्तारी से आहत
जन अधिकार पार्टी के नेता ओम यादव ने बताया कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी से हमलोग आहत हैं, लेकिन पप्पू यादव के विचार और मिशन को रोकना नहीं है. हर जरुरतमंदों का सेवा करना पार्टी का लक्ष्य है. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम लोग दिन-रात सेवा कार्य में लगे हुए है.
"एक पप्पू को जेल बंद करोगे, यहां हर घर से एक पप्पू निकलेगा"- ओम यादव, जाप नेता
एक वक्त के भोजन की व्यवस्था
बता दें कि जाप नेता गया स्थित कोविड अस्पताल नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के परिजनों को एक वक्त का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा हैं.