ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'विपक्षी एकता से नहीं बचेंगे भ्रष्टाचारी', विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ED रेड पर बोले विजय सिन्हा

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव के करीबियों के घर पर केंद्रीय एजेंसी के छापे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई भ्रष्टाचारी हो, वह सीबीआई और ईडी के शिकंजे से नहीं बच सकते. कई विपक्षी नेता एकजुट होने की बात करते हैं, लेकिन इससे उन्हें राहत नहीं मिलने वाली है.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:53 AM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

गया: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (BJP Leader Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि एक मंच पर आकर भी विपक्ष के भ्रष्ट नेता सीबीआई के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे. उन तमाम नेताओं पर सीबीआई के द्वारा दबिश बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है. वहीं, लालू के करीबियों पर सीबीआई रेड पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों में काफी घबराहट हैं. इसके बावजूद भी ये लोग सीबीआई के शिकंजे से नहीं बच सकते.


Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष बोले- बिहार की राजनीति से आउटडेटेड हो गये हैं लालू प्रसाद, जनता को भरोसा नहीं

सीबीआई रेड पर दी प्रतिक्रिया: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके करीबियों के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद केंद्र सरकार पर हमला करने वाले नेताओं पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई संवैधानिक संस्था है. यह संस्था भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. इस संस्था के विरुद्ध आवाज उठाने वाले सिर्फ भ्रष्टाचारी लोग हैं.

उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस की सुरक्षा पर जवाब: उपेन्द्र कुशवाहा के वाई प्लस की सुरक्षा पर प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि समीक्षा करने के बाद संवैधानिक संस्था के माध्यम से गृह मंत्रालय इस तरह की सुरक्षा देती है. इस तरह की सुरक्षा हर एक बड़े लीडर को दी जाती है.

इन नेताओं की मौजूदगी: गया में पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के लिए नामांकन दाखिल किया. उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह मौजूद थे.

"एक मंच पर आकर भी कोई भष्टाचारी नेता सीबीआई के शिकंजे से नहीं बच सकता. उन तमाम नेताओं पर सीबीआई के द्वारा दबिश बढेगी. बिहार में गुंडाराज चल रहा है. सीबीआई के दबिश के कारण भ्रष्ट नेता घबराहट में हैं. इस कारण ये लोग कभी बच नहीं सकते". - विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी नेता

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

गया: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (BJP Leader Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि एक मंच पर आकर भी विपक्ष के भ्रष्ट नेता सीबीआई के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे. उन तमाम नेताओं पर सीबीआई के द्वारा दबिश बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है. वहीं, लालू के करीबियों पर सीबीआई रेड पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों में काफी घबराहट हैं. इसके बावजूद भी ये लोग सीबीआई के शिकंजे से नहीं बच सकते.


Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष बोले- बिहार की राजनीति से आउटडेटेड हो गये हैं लालू प्रसाद, जनता को भरोसा नहीं

सीबीआई रेड पर दी प्रतिक्रिया: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके करीबियों के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद केंद्र सरकार पर हमला करने वाले नेताओं पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई संवैधानिक संस्था है. यह संस्था भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. इस संस्था के विरुद्ध आवाज उठाने वाले सिर्फ भ्रष्टाचारी लोग हैं.

उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस की सुरक्षा पर जवाब: उपेन्द्र कुशवाहा के वाई प्लस की सुरक्षा पर प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि समीक्षा करने के बाद संवैधानिक संस्था के माध्यम से गृह मंत्रालय इस तरह की सुरक्षा देती है. इस तरह की सुरक्षा हर एक बड़े लीडर को दी जाती है.

इन नेताओं की मौजूदगी: गया में पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के लिए नामांकन दाखिल किया. उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह मौजूद थे.

"एक मंच पर आकर भी कोई भष्टाचारी नेता सीबीआई के शिकंजे से नहीं बच सकता. उन तमाम नेताओं पर सीबीआई के द्वारा दबिश बढेगी. बिहार में गुंडाराज चल रहा है. सीबीआई के दबिश के कारण भ्रष्ट नेता घबराहट में हैं. इस कारण ये लोग कभी बच नहीं सकते". - विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.