गया: शहर के चंदौती गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में दूर-दराज से महिलाएं और पुरुष जुट रहे हैं. इस यज्ञ में अयोध्या और वृंदावन से आए साधु-संतों की ओर से हर दिन प्रवचन, भजन और कीर्तन का कार्यक्रम किया जा रहा है.
यह यज्ञ अयोध्या से आए स्वामी विद्या भास्कर जी महाराज के नेतृत्व में किया जा रहा है. वहीं, वृंदावन से आई कृष्णप्रिया साध्वी भी प्रतिदिन प्रवचन और भजन-कीर्तन कर रही है.
लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन
इस मौके पर स्वामी विद्या भास्कर महाराज ने कहा कि आज वर्तमान समय में लोगों में दुर्भावना बढ़ती जा रही है. लोगों में संस्कार भरने को लेकर यज्ञ आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की उत्पत्ति भी यज्ञ से हुई थी. आज अयोध्या में भगवान श्रीराम की विजय हुई है. नागरिकता संशोधन बिल सभी लोगों के पक्ष में है. लेकिन कुछ लोग इसे मुस्लिम समुदाय का अहित बताकर समाज में भ्रम फैला रहे हैं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक समाज के लोग रह रहे थे, उन पर अत्याधिक जुल्म ढाया जा रहा था. वे लोग भारत में आकर शरण लिये, ऐसे लोगों को भारतीय नागरिकता दी जा रही है. यह हर्ष का विषय है, लेकिन कुछ लोग इस बिल को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.
दुष्कर्म की घटनाएं चिंता का विषय
वहीं, उन्होंने कहा कि हैदराबाद, उन्नाव और निर्भयाकांड जैसी दुष्कर्म की घटनाएं भी चिंता का विषय है. इस तरह की घटना ना घटे, इसको लेकर यज्ञ के माध्यम से यहां आने वाले लोगों में संस्कार देने का कार्य किया जा रहा है, ताकि लोग एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखे.
हजारों की संख्या में आ रहें लोग
वहीं, यज्ञ का आयोजन करने वाले बालेश भिक्षु ने बताया कि चंदौती एक आदर्श ग्राम है. जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर का विवाद चल रहा था, तब लोगों ने निर्णय लिया था कि अगर फैसला भगवान श्रीराम के पक्ष में आता है तो यहां यज्ञ कराया जाएगा. इसी को लेकर लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि दूर-दराज से प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े आ रहे हैं. उनके लिए साधु, संतों की ओर से प्रवचन, भजन, कीर्तन किया जा रहा है. साथ ही भव्य भंडारा भी चल रहा है.