गया: वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षा और बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान विदेश में फंसे बिहार वासियों को वंदे भारत मिशन के तहत बिहार लाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए गया हवाई अड्डा को लैंडिंग पॉइंट के लिए चुना गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस पूरे अभियान का नोडल पदाधिकारी मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त को बनाया गया है.
गया हवाई अड्डा को बनाया गया लैंडिंग पॉइंट
वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे बिहारी नागरिकों को बिहार वापस लाने की तैयारी चल रही है. एयर इंडिया के विमान से 12 देशों में फंसे भारतीय नागरिक अपने वतन को लौटेंगे. इसमें से बिहार के जो नागरिक होंगे, उनको गया हवाई अड्डा पर उतारा जाएगा. गृह मंत्रालय के अनुसार गया जंक्शन पर 8 हजार नागरिकों लाया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन और गया एयरपोर्ट अथॉरिटी तैयारी में जुट गई है.