ETV Bharat / state

जैव विविधता पार्क का सीएम ने किया था उद्घाटन, आज भी है सुविधाओं का घोर अभाव

राजधानी पटना और दूसरे सटे पड़ोसी राज्य के पार्क की अपेक्षा इस पार्क में सुविधा नगण्य है. वहीं पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों को हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं गाड़ी चोरी न हो जाए.

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 10:58 PM IST

जैव विविधता पार्क

गया: जिला मुख्यालय से बाहर एनएच 2 पीपरघटी गांव के पास वन विभाग ने जैव विविधता पार्क का निर्माण किया गया है. इस पार्क का उद्घाटन पांच सितंबर 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन वन मंत्री तेजप्रताप यादव ने किया था. लेकिन 58 एकड़ में फैले इस पार्क में सुविधाओं का घोर अभाव है.

विश्व स्तर के पर्यटन मानचित्र पर गया शहर का अपना अलग स्थान है. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को जमीन पर उतारा गया है. ह्रदय योजना और प्रसाद योजना ने शहर की सुंदरता में चार चांद लगाया है. वहीं वन विभाग की तरफ से जैव विविधता पार्क का निर्माण तो कराया गया पर सुविधाएं नहीं दी गई. पार्क को बड़े तामझाम से उद्घाटन किया गया था. तत्कालीन सरकार ने वादा किया था लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आनेवाले पर्यटकों में निराशा का भाव है.

gaya
जैव विविधता पार्क

सुरक्षा के पर्याप्त सुविधा नहीं
स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने बताया कि इस पार्क में देखने और घूमने के लिए कुछ नहीं है. इतनी बड़े क्षेत्र में पार्क बनाया गया लेकिन शौचालय सिर्फ एक है. पूरे पार्क में घेराबंदी तक नहीं की गई है. अन्य राज्यों से आनेवाले पर्यटक पार्क के अंदर आने पर खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. वहीं पार्क के अंदर सीसीटीवी कैमरा तक नहीं है.

देखिए स्पेशल रिपोर्ट

नहीं मिल रही सुविधा
पर्यटक सुबोध सिन्हा ने बताया वो मेगरा से घूमने आये हैं. लेकिन पार्क के अंदर आकर्षक कोई भी स्थान या वस्तु नहीं है. मानों, बच्चों के लिए एक छोटा पार्क बनाया गया है. इतने बड़े क्षेत्र में फैले पार्क में आकर्षण का वस्तु रखना चाहिए. यहां कई जानवर भी रखे जा सकते हैं. राजधानी पटना और दूसरे सटे पड़ोसी राज्य के पार्क की तुलना में इस पार्क में सुविधा नगण्य है.

gaya
पर्यटक

पार्किंग की व्यवस्था नदारद
वहीं, एक अन्य पर्यटक ने बताया कि यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों को हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं गाड़ी चोरी न हो जाए. दूसरी तरफ सरकार के तरफ से यहां आने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. ना ही इस पार्क के बारे में प्रचार प्रसार किया गया. एक तरफ सुविधाओं का घोर अभाव है दूसरी तरफ खुले जगह पर सुंदर दरवाजा बनाकर 20 रुपया का टिकट काटा जा रहा है.

गया: जिला मुख्यालय से बाहर एनएच 2 पीपरघटी गांव के पास वन विभाग ने जैव विविधता पार्क का निर्माण किया गया है. इस पार्क का उद्घाटन पांच सितंबर 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन वन मंत्री तेजप्रताप यादव ने किया था. लेकिन 58 एकड़ में फैले इस पार्क में सुविधाओं का घोर अभाव है.

विश्व स्तर के पर्यटन मानचित्र पर गया शहर का अपना अलग स्थान है. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को जमीन पर उतारा गया है. ह्रदय योजना और प्रसाद योजना ने शहर की सुंदरता में चार चांद लगाया है. वहीं वन विभाग की तरफ से जैव विविधता पार्क का निर्माण तो कराया गया पर सुविधाएं नहीं दी गई. पार्क को बड़े तामझाम से उद्घाटन किया गया था. तत्कालीन सरकार ने वादा किया था लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आनेवाले पर्यटकों में निराशा का भाव है.

gaya
जैव विविधता पार्क

सुरक्षा के पर्याप्त सुविधा नहीं
स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने बताया कि इस पार्क में देखने और घूमने के लिए कुछ नहीं है. इतनी बड़े क्षेत्र में पार्क बनाया गया लेकिन शौचालय सिर्फ एक है. पूरे पार्क में घेराबंदी तक नहीं की गई है. अन्य राज्यों से आनेवाले पर्यटक पार्क के अंदर आने पर खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. वहीं पार्क के अंदर सीसीटीवी कैमरा तक नहीं है.

देखिए स्पेशल रिपोर्ट

नहीं मिल रही सुविधा
पर्यटक सुबोध सिन्हा ने बताया वो मेगरा से घूमने आये हैं. लेकिन पार्क के अंदर आकर्षक कोई भी स्थान या वस्तु नहीं है. मानों, बच्चों के लिए एक छोटा पार्क बनाया गया है. इतने बड़े क्षेत्र में फैले पार्क में आकर्षण का वस्तु रखना चाहिए. यहां कई जानवर भी रखे जा सकते हैं. राजधानी पटना और दूसरे सटे पड़ोसी राज्य के पार्क की तुलना में इस पार्क में सुविधा नगण्य है.

gaya
पर्यटक

पार्किंग की व्यवस्था नदारद
वहीं, एक अन्य पर्यटक ने बताया कि यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों को हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं गाड़ी चोरी न हो जाए. दूसरी तरफ सरकार के तरफ से यहां आने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. ना ही इस पार्क के बारे में प्रचार प्रसार किया गया. एक तरफ सुविधाओं का घोर अभाव है दूसरी तरफ खुले जगह पर सुंदर दरवाजा बनाकर 20 रुपया का टिकट काटा जा रहा है.

Intro:गया से राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या दो के पीपरघटी गांव के पास वन विभाग ने जैव विविधता पार्क बनाया है। इस पार्क का उद्घाटन पांच सितंबर 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन वन मंत्री तेजप्रताप यादव ने किया। 58 एकड़ में फैला इस पार्क में सुविधाओं का घोर अभाव है।


Body:विश्व स्तर के पर्यटन मानचित्र पर गया शहर का स्थान है। गया जिला में पर्यटन के बढ़ावा को लेकर सरकार ने कई योजनाओं को जमीन पर उतारा है। सरकार ह्रदय योजना और प्रसाद योजना तो गया के सुंदरता में चार चांद लगाता है। बिहार सरकार के वन विभाग ने दिल्ली से कोलकाता कक जुड़ने वाला राष्ट्रीय राज्यमार्ग में जैव विविधता पार्क का निर्माण किया है। पार्क को बड़े तामझाम से उद्घाटन किया गया था , तत्कालीन सरकार ने वादा किया था शहर से दूर स्थित ये पार्क का चर्चा दूर तक होगी लेकिन सरकार ये वादों का जमीन हकीकत पर कुछ नही उतरा, लाजिमी हैं यहां आनेवाले पर्यटकों में निराशा का भाव है।

स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने बताया 58 एकड़ में बना इस पार्क में देखने और घूमने के लिए कुछ नही है। इतनी बड़े क्षेत्र में पार्क बनाया गया लेकिन शौचालय सिर्फ एक है। पूरे पार्क में घेराबंदी तक नही किया गया। अन्य राज्यो से आनेवाले पर्यटक पार्क के अंदर आने पर असुरक्षित महसूस करते हैं। पार्क के अंदर सीसीटीवी कैमरा तक नही है।

पर्यटक सुबोध सिन्हा ने बताया मैं मेगरा से घूमने आया हूँ पार्क के अंदर आकर्षक कोई भी स्थान या वस्तु नही है। बच्चों के लिए एक छोटा पार्क बनाया गया है। इतने बड़े क्षेत्र के पार्क में आकर्षण का वस्तु रखना चाहिए। सरकार चाहे तो इसमें जीव जंतु को भी रख सकती है। इसके सटे राज्यो के पार्क के अपेक्षा इस पार्क में सुविधा नगण्य है।

पर्यटक राजीव कुमार सिंह ने बताया यहां पार्किंग का व्यवस्था नही किया गया है। हमलोग हमेशा डर लगा रहता है हमारे गाड़ी कही चोरी न हो जाये। सरकार ने यहां आने के लिए कोई व्यवस्था नही किया है। ना ही इसका प्रचार प्रसार किया गया। एक खुले जगह पर सुंदर दरवाजा बनाकर 20 रुपया का टिकट काटा जा रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.