गया: जिले के मानपुर प्रखंड के खंजाहापुर मध्य विद्यालय परिसर में कुशवाहा मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर कुशवाहा समाज के दिवंगत महापुरुषों की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कुशवाहा समाज के लोगों ने संगठित और एकजुट होकर समाज को विकसित करने की बात कही.
समाज के महापुरुषों को करते हैं याद
इस मौके पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि हरे साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस मिलन समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के महापुरुषों को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलना होता है. हमारे समाज के महापुरुषों ने जो बलिदान दिया है. हम उनके सपनों को पूरा करने को लेकर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं.
समाज के लोगों को एकजुट और संगठित करना
मिलन समारोह में कुशवाहा बुद्धिमंच के जिला अध्यक्ष महादेव प्रसाद ने कहा कि साल 2007 से कुशवाहा मिलन समारोह का आयोजन होता है. इस बार हजारों की संख्या में समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए हैं. अब यह आयोजन काफी भव्य तरीके से हो रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट और संगठित करना है.
हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
कुशवाहा मिलन समारोह सह वनभोज आयोजन के मौके पर कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश महतो, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा सहित समाज के हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरूष शामिल हुए.