गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला-2019 का समापन हो गया है. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने मेले का समापन किया. उन्होंने कहा कि इस बार बेहतर व्यवस्था से बिहार में बदलाव का संदेश गया है. वहीं, मेले में बेहरत काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.
भगवान विष्णु की पावन नगरी गया जी में विगत 17 दिनों से चल रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2019 का शुक्रवार को समापन हो गया. विष्णुपद मंदिर के समीप बने विशाल पंडाल के प्रांगण में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने मेले का समापन किया. इस दौरान मेला में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. समापन समारोह में मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे.
क्या बोले शिक्षा मंत्री...
वहीं, शिक्षा मंत्री कृष्ण प्रसाद वर्मा ने कहा कि इस बार मेले में जिला प्रशासन ने काफी बेहतर व्यवस्था की. मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए आवासन, शौचालय, पेयजल, बिजली, यातायात, चिकित्सा सहित अन्य सभी चीजों की व्यवस्था की गई.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बेहतर व्यवस्था से बिहार के बदलाव का संदेश दुनिया में गया है. जो भी यात्री यहां आकर मेले में बेहतर सुविधा का आनंद लेकर गए है. वो अपने शहरों में जाकर यहां की व्यवस्था के बारे में बताएंगे.
कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अगले वर्ष पितृपक्ष मेला इससे ज्यादा बेहतर हो.