गया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में इन दिनों कोरोना वायरस के आतंक का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के कारण बोधगया का टूरिज्म व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं, होटल व्यवसाय पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है और व्यवसायी चिंतित हैं.
विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी
कोरोना वायरस के कारण बोधगया में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है. जिस कारण बोधगया का टूरिज्म और होटल व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो गया है. होटल व्यवसाय के अलावा छोटे व्यवसाय पर भी इसका प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है. यहां के होटल मालिक और छोटे-बड़े व्यवसायी सभी काफी निराश हैं.
बोधगया का टूरिज़्म व्यवसाय हुआ चौपट
बोधगया ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह बताते हैं कि कोरोना वायरस के कारण बोधगया का टूरिज़्म व्यवसाय चौपट हो गया है. गाड़ियों की बुकिंग भी ना के बराबर हो रही है. होटलों में भी पर्यटकों की संख्या घट गई है. सुरेश सिंह ने कहा कि बुद्धिस्ट सर्किट के हिसाब से देखा जाए तो बोधगया सबसे महत्वपूर्ण स्थल है. ऐसे में फरवरी महीने में बोधगया का व्यवसाय अच्छा पर रहता है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण यहां का बाजार लगभग खत्म हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः 'इंटर परीक्षा में छात्रा के कपड़े उतरवाने पर शासन सख्त, मजिस्ट्रेट पर होगी कार्रवाई'
कई देशों से आते थे पर्यटक
व्यवसायी राकेश कुमार ने बताया कि कई देशों के पर्यटकों ने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है, तो कई लोग वीजा नहीं मिलने के कारण यहां नहीं आ पा रहे हैं. बौध गया में इन दिनों खासकर चीन, तिब्बत, ताइवान, सिंगापुर, इंडोनेशिया, हांगकांग से भारी संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं. लेकिन अब पर्यटक यहां ना के बराबर आ रहे हैं.
विदेशियों में करोना वायरस का डर
वहीं बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार बताते हैं कि होटलों के कमरे खाली पड़े हैं. विदेशियों में करोना वायरस का डर है. लोग भीड़-भाड़ से दूर रहना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि नवंबर से लेकर मार्च तक बोधगया का व्यवसाय चरम पर होता है. लेकिन फरवरी महीने में ही पूरा व्यवसाय प्रभावित हो गया है.