गया: जिले के कोंच थाना की पुलिस ने शनिवार को ऑटो से 198 बोतल अंग्रेजी शराब और केन बियर की बरामदी की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, शराब तस्कर मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस शराब तस्कर की जानकारी जुटा रही है.
इसे भी पढ़े: असम विधानसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे, आज होगा फैसला
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के खजूरी बलवा पर मार्ग पर ऑटो से शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना के आधार पर कोंच थानाध्यक्ष ने एसआई कमल नयन के नेतृत्व में टीम का गठन कर दबिश के लिए भेजा. दबिश के क्रम में पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ऑटो छोड़ फरार हो गया.
ऑटो की जांच में पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड की 198 बोतल अंग्रेजी शराब व केन बियर केन बरामदगी की. ऑटो पर कोई नंबर प्लेट नहीं था. पुलिस शराब सहित ऑटो को जब्त कर थाना ले आई. शराब की बड़ी खेप मिलने के बाद पुलिस चौकस हो गई है. तस्करी के इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.